Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो हर किसी को पसंद आ रहा है और इसकी खूब तारीफ भी हो रही है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, तो इसके विनर के भी कयास लगाए जाने लगे हैं. इस बीच अब इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आ गई है. आइए जानते हैं कि इस वीक बेघर होने की तलवार किस-किस पर लटकी है?
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
BBTak ने अपने एक्स अकाउंट पर इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के अनुसार, इस हफ्ते पांच लोग ऐसे हैं, जो नॉमिनेटेड हैं. इसमें फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर का नाम शामिल है. इन पांचों में से इस वीक किसका पत्ता साफ होगा ये देखने वाली बात होगी?
नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़, शहनाज गिल और एकता कपूर
गौरतलब है कि बिग बॉस 19 के घर में कुछ ना कुछ ड्रामा देखने को मिलता ही रहता है. वहीं, अगर शो की बात करें तो हाल ही में शो में सलमान खान के साथ नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़, शहनाज गिल और एकता कपूर ने स्टेज शेयर किया था. इसके अलावा प्रणित मोरे को शो से मेडिकल रीजन के कारण बाहर निकाल दिया गया है.
🚨 Nominated Contestants for this week
☆ Farrhana Bhatt
☆ Gaurav Khanna
☆ Neelam Giri
☆ Abhishek Bajaj
☆ Ashnoor Kaur
Comments – who will EVICT?---विज्ञापन---— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 2, 2025
‘कोको कोला’ गाने का प्रमोशन
बता दें कि नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ शो में अपने गाने के प्रमोशन के लिए आए थे. ‘कोको कोला’ गाना इन दिनों ट्रेंड कर रहा है और यूजर्स इस गाने पर जमकर रील्स बना रहे हैं. इतना ही बल्कि शो में एकता कपूर भी आईं, जो शो में बताएगी कि इस बार की नागिन कौन हैं? एकता के शो को लेकर भी बज बना हुआ है.
कौन होगा बेघर?
बिग बॉस 19 में हमेशा ही कुछ ना कुछ ड्रामा देखने को मिलता रहता है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेट्स में से कौन बाहर जाएगा और कौन-कौन घर में ही रहेगा. हालांकि, इसका पता शो के आने वाले एपिसोड में ही लगेगा.
यह भी पढ़ें- किसी भी वक्त मां बन सकती हैं Bharti Singh, जल्द मिलेगी खुशखबरी










