---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 के ‘लव-बर्ड्स’ का कटा पत्ता! वीकेंड का वार पर एक साथ घर से लेंगे विदा

Bigg Boss 19 में इस बार एक नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट्स का पत्ता कटने वाला है. सलमान खान वीकेंड का वार में दोनों के एविक्शन का ऐलान करते नजर आएंगे. चलिए जानते हैं किन 2 कंटेस्टेंट्स का पत्ता कटा है?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 25, 2025 13:49
Bigg Boss 19 nehal chudasama baseer ali eviction
'बिग बॉस 19' में हुआ डबल एविक्शन

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में एविक्शन को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है. इस बार एक नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट्स का पत्ता घर से साफ होने वाला है. वीकेंड का वार में सलमान खान नॉमिनेटेड सदस्यों में से 2 कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाते नजर आने वाले हैं. हालांकि अभी तक इस बात पर मेकर्स ने कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन सोशल मीडिया पर डबल एविक्शन की खबरें जोरों-शोरों पर हैं. चलिए जानते हैं इस बार कौन-कौन एलिमिनेट होने वाला है?

कौन-कौन हुए एलिमिनेट?

बिग बॉस 19 के फैन पेज बीबी तक की रिपोर्ट के अनुसार पहले खबरें थी कि 1 सदस्य घर से बेघर होगा और दूसरे सदस्य को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा. इसमें घर से बेघर होने वाले सदस्य में नेहल चुडासमा का नाम सामने आ रहा था और दूसरे सदस्य का नाम रिवील नहीं हुआ था. वहीं अब नया अपडेट सामने आया है सीक्रेट रूम में किसी भी सदस्य को नहीं भेजा जाएगा नेहल के साथ बसीर का भी पत्ता कटने वाला है. नेहल और बसीर अली दोनों ही इस हफ्ते घर से बेघर हो रहे हैं और दोनों में से किसी के लिए भी सीक्रेट रूम का दरवाजा नहीं खुलेगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन? सीक्रेट रूम का फिर खुलेगा दरवाजा!

घर में बढ़ी थीं नजदीकियां

बता दें कुछ ही दिन पहले नेहल और बसीर के बीच नजदीकियां देखने को मिली थीं. जिसके बाद पिछले वीकेंड का वार में भी घरवालों ने इन दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए कहा था कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा गहरा रिश्ता है. इस पर नेहल शर्माती हुईं भी नजर आई थीं और उन्होंने इस बात को क्लीयर भी नहीं किया था. वहीं हाल ही में हुई नेहल और मालती की लड़ाई में मालती ने नेहल को बसीर की गर्लफ्रेंड भी बोल दिया था, जिसके बाद बसीर ने मना करते हुए कहा था कि नेहल मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मुझसे भिड़ के दिखा…’, Bigg Boss 19 में अमाल ने तान्या को लिया आड़े हाथ, गेम भी कर दिया एक्सपोज!

कौन-कौन नॉमिनेट?

नेहल और बसीर के बीच नजदीकियां देख ऑडियंस ने भी दोनों को ‘लव-बर्ड्स’ का टैग दे दिया था. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नेहल और बसीर के साथ-साथ प्रणित मोरे और गौरव खन्ना भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए. गौरव और प्रणित के मुकाबले नेहल और बसीर को कम वोट्स मिले, जिसके बाद दोनों का पत्ता कट गया. वहीं लेटेस्ट प्रोमो में वीकेंड का वार पर सलमान खान भी नेहल चुडासमा की क्लास लगाते नजर आए.

First published on: Oct 25, 2025 01:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.