---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में कौन हो सकता है एविक्ट? 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से इस पर गिर सकती है गाज

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते कौन शो से बाहर हो सकता है, वो नाम जान लेते हैं. मृदुल तिवारी, प्रणीत मोरे, अवेज दरबार, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और अशनूर कौर को इस बार नॉमिनेट किया गया है. इनमें से 2 कंटेस्टेंट्स पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 25, 2025 12:21
Bigg Boss 19, Gaurav Khanna, Ashnoor Kaur, Mridul Tiwari
इस बार किस पर मंडरा रहा है एलिमिनेशन का खतरा? (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते एक एविक्शन तो तय है. पिछले वीकेंड का वार पर कोई भी इस शो से बाहर नहीं हुआ. नेहल को सबसे कम वोट्स मिले थे, लेकिन उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया. ऐसे में इस बार तो किसी एक का इस शो से पत्ता कट ही जाएगा. इस हफ्ते बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं. मृदुल तिवारी, प्रणीत मोरे, अवेज दरबार, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और अशनूर कौर में से किसके सबसे ज्यादा आउट होने के चांस हैं और क्यों? चलिए जानते हैं.

मृदुल तिवारी

मृदुल तिवारी ने जिस तरह से एंट्री ली थी, वो बेहद बेबाक लग रहे थे. हालांकि, अब वो इस शो में बेहद डिप्लोमेटिक तरीके से खेल रहे हैं. मृदुल भीड़ में खो चुके हैं. ऐसे में उनका गेम तो काफी कमजोर नजर आ रहा है. ये कहना गलत नहीं होगा कि वो इस शो में फिलहाल सबसे कम दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में उनके आउट होने के चांस तो ज्यादा हैं, लेकिन यूट्यूब 19.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 6.2 मिलियन फॉलोअर्स मिलकर उन्हें बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: Bigg Boss 19 में कौन बनेगा अगला कैप्टन? फरहाना और गौरव खन्ना में से इस कंटेस्टेंट की होगी जीत

---विज्ञापन---

अशनूर कौर

अशनूर कौर के तो अभी शो से बाहर होने के कोई चांस ही नहीं हैं. वो अभिषेक बजाज के साथ चल रहे लव एंगल की वजह से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. अशनूर कौर फिलहाल शो में काफी एक्टिव हैं और घरवाले उनके खिलाफ दिख रहे हैं. ऐसे में उन्हें लेकर घर में काफी बज है और उनसे कंटेंट भी मिल रहा है.

गौरव खन्ना

गौरव खन्ना को कई हफ्तों से सलमान खान एक्टिव होने की सलाह दे रहे हैं. गौरव का गेम तो अभी भी वैसा ही है, लेकिन इस हफ्ते एक टास्क में उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. भले ही नेहाल की वजह से गौरव टास्क नहीं जीते, लेकिन उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है. गौरव की कमेंटरी की खूब तारीफें हो रही हैं और इसकी वजह से वो इस हफ्ते तो बच ही जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ‘फिरौती दे दो नहीं तो…’ बचपन में किडनैप होते-होते बचीं, सलमान से सीखी एक्टिंग; कौन हैं नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी ये एक्ट्रेस?

अवेज दरबार

अवेज दरबार का गेम एक-दो हफ्तों से अच्छा हो गया है. नगमा के बाहर होने के बाद अवेज खुल गए हैं. वो शो में सभी को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. हाल ही में उनकी नीलम गिरी के साथ जो लड़ाई हुई थी, उसका वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. झगड़े के दौरान अवेज दरबार के फनी डायलॉग्स और डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में वो भी इस हफ्ते घर तो नहीं जाने वाले.

प्रणीत मोरे

प्रणीत मोरे इस शो में बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह लड़ाई-झगड़े नहीं करते और जबरदस्ती के मुद्दे नहीं बनाते. वो काफी समझदार इंसान लग रहे हैं. प्रणीत बस अपने दोस्तों के साथ बैठकर मजाक करते रहते हैं. उनकी पर्सनालिटी तो अच्छी है, लेकिन शो में बने रहने के लिए इतना काफी नहीं है. ऐसे में इस हफ्ते प्रणीत मोरे डेंजर जोन में दिखाई दे रहे हैं और उन पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है.

यह भी पढ़ें: ‘तलवे चाटने हैं आपको…’, फरहाना भट्ट ने ‘बिग बॉस 19’ में खोया आपा, कुनिका को दे डाली धमकी

नीलम गिरी

नीलम गिरी 2 हफ्तों तक इस शो की कमजोर कड़ी थीं. हालांकि, अब वो शातिर कंटेस्टेंट बनकर खेल रही हैं. सभी की गुड बुक्स में रहकर नीलम ने घरवालों के दिल तो जीत लिए हैं, लेकिन जनता का दिल वो जीत पाईं या नहीं? वो इस वीकेंड का वार पर पता चल जाएगा. अब प्रणीत और नीलम में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. ऐसा लगता है कि इन दोनों में से ही कोई एक इस बार आउट होने वाला है.

First published on: Sep 25, 2025 12:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.