Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ में कई बड़े सेलिब्रिटीज के आने की उम्मीदें हैं। इस साल ‘बिग बॉस’ को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सुनने को मिली हैं। पहले बताया गया था कि इस साल सलमान खान का रियलिटी शो शायद नहीं आ पाएगा। हालांकि, ये अफवाह झूठी निकली। इसके अलावा कहा तो ये भी गया था कि इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की एंट्री नहीं होगी। अब इस खबर को झूठा साबित करते हुए कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। एक-एक कर ‘बिग बॉस’ के मेकर्स कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं।
मिकी मेकओवर को मिला ‘बिग बॉस सीजन 19’ का ऑफर?
अब इस लिस्ट में एक नए कंटेंट क्रिएटर का नाम जुड़ गया है। मिस्टर फेसु और रिबेल किड यानी अपूर्वा मखीजा के बाद अब एक नए इन्फ्लुएंसर को शो में लाने की मेकर्स तैयारी कर रहे हैं। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिकी मेकओवर के नाम से मशहूर कंटेंट क्रिएटर साहिल को अब सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया है। ‘बिग बॉस सीजन 19’ में मिकी मेकओवर उर्फ साहिल की एंट्री हो सकती है। सोशल मीडिया पर वो काफी पॉपुलर हैं। फनी कंटेंट शेयर कर उन्होंने कई फॉलोअर्स कमाए हैं।
इंस्टा पर हैं मिलियन फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर भी मिकी मेकओवर के 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आपको बता दें, वो मशहूर मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनका खुद का सैलून भी है। अपने काम और कंटेंट के लिए वो जाने जाते हैं। उनका स्टाइल भी काफी हटके है और इसी कारण उन्हें सोशल मीडिया पर इतनी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है। बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस सीजन 19’ से पहले भी उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि इस बार सलमान खान के शो का हिस्सा बनने के लिए वो तैयार हैं या नहीं?
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar 14 घंटे रहीं OT के अंदर, Shoaib Ibrahim ने कैंसर सर्जरी के बाद दिया पत्नी का हेल्थ अपडेट
इन स्टार्स को भी किया गया अप्रोच
मिकी मेकओवर की ‘बिग बॉस सीजन 19’ में एंट्री को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अभी तो उन्हें सिर्फ शो के लिए अप्रोच किए जाने की खबर सामने आई है। आपको बता दें, इनके अलावा राम कपूर, उनकी पत्नी गौतमी कपूर, मुनमुन दत्ता, अरिश्फा खान और चित्रांशी ध्यानी जैसे सेलेब्स को इस सीजन के लिए अप्रोच किया जा चुका है। वहीं, शरद मल्होत्रा तो ‘बिग बॉस सीजन 19’ का ऑफर ठुकरा भी चुके हैं।