---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 के ग्रैंड फिनाले में धमकी के बाद भी पहुंचे पवन सिंह, Salman Khan संग लगाए ठुमके

Bigg Boss 19 Grand Finale: टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में पवन सिंह ने बेहद शानदार एंट्री ली है. शो में आने से पहले ही पवन सिंह को शो में ना आने की धमकी मिली थी, लेकिन फिर भी पवन शो में आए हैं.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 7, 2025 22:39
pawan singh
pawan singh. image credit- social media

Bigg Boss 19 Grand Finale: टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है. शो से अमाल मलिक बाहर हो गए हैं. इसी के साथ शो को उसके टॉप चार कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. सलमान खान के शो में पवन सिंह ने अपनी धमाकेदार एंट्री से हर किसी का दिल जीत लिया है. हालांकि, सलमान के शो के फिनाले में आने से पहले पवन सिंह को धमकी भी मिली थी. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

पवन सिंह की धमाकेदार एंट्री

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में पवन सिंह ने बेहद शानदार एंट्री की. इस दौरान पवन सिंह ने सबका दिल जीत लिया. इतना ही नहीं बल्कि पवन ने सलमान से कहा कि वो भाईजान के बेहद बड़े फैन हैं और उन्हें दिल से भाई मानते हैं. इसके बाद पवन सिंह ने अपनी मधुर आवाज में भोजपुरी गाना गाया, जिस पर नीलम गिरी ने ठुमके लगाए.

---विज्ञापन---

सलमान खान संग थिरके भोजपुरी स्टार

अब जाहिर है कि अगर शो में सलमान खान हैं, तो उनका जलवा तो बरकरार रहेगा ही. जी हां, बिग बॉस 19 के फिनाले के स्टेज पर सलमान खान भी पवन सिंह के गाने पर थिरके और इस दौरान नीलम और पवन ने भी ठुमके लगाए, जिसे लोगों का बेहद प्यार मिला है. इसके बाद शो से अमाल मलिक को बेघर किया गया और शो को टॉप 4 मिल गए.

---विज्ञापन---

क्या है मामला?

दरअसल, सलमान खान के शो के फिनाले में आने से पहले ही पवन सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से फोन पर धमकाया गया था. पवन सिंह को गैंग की ओर से सीधी धमकी मिली थी कि अगर उन्होंने सलमान खान के संग स्टेज शेयर किया, तो वो आगे कभी काम नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा पवन सिंह से मोटी रकम भी मांगी गई है. हालांकि, बावजूद इसके पवन सिंह शो के फिनाले में आए. अब देखने वाली बात होगी कि शो का विनर कौन होता है?

यह भी पढ़ें- ‘सलमान के साथ अगर…’, क्या बिग बॉस 19 के फिनाले में नहीं आएंगे पवन सिंह? भोजपुरी स्टार को मिली धमकी

First published on: Dec 07, 2025 10:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.