---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Gaurav Khanna के बाद कौन ले रहा है सबसे मोटी फीस? Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स की कमाई पर बड़ा खुलासा

Bigg Boss 19 Contestants Fees: 'बिग बॉस 19' के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट के बाद और कई सेलेब्स की फीस को लेकर खुलासा हुआ है. गौरव खन्ना के बाद सबसे ज्यादा फीस किसकी है? चलिए जानते हैं. दोनों की कमाई में कितना अंतर है? वो भी पता करते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 17, 2025 19:05
Bigg Boss 19, Gaurav Khanna, Amaal Mallik, Kunicka Sadanand
कौन है 'बिग बॉस 19' का दूसरा सबसे महंगा कंटेस्टेंट? (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19 Contestants Fees: इंडिया के सबसे बड़े कंट्रोवर्शियल सेलिब्रिटी रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ में सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक हैं. शो में इस बार सभी सेलिब्रिटीज फैंस को जमकर एंटरटेन कर रहे हैं. ऐसे में अब फैंस की इनमें दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है. सभी लोग जानना चाहते हैं कि इस शो के लिए इन्हें कितनी फीस मिल रही है? अब जब शो इतना बड़ा है, तो इनकी सैलरी भी कम नहीं होगी. इस बात का खुलासा तो पहले ही हो चुका है कि सलमान खान के इस शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट गौरव खन्ना हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में सबसे ‘डरपोक’ सदस्य का हुआ पर्दाफाश, चेहरे पर लगा रखा है दबंग का मुखौटा

---विज्ञापन---

‘बिग बॉस 19’ के सेकंड हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए एक हफ्ते के 17.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. इस हिसाब से उनकी एक दिन की कमाई 2.5 लाख रुपये है. उनके बाद इस शो में सेकंड हाईएस्ट कंटेस्टेंट कौन हैं? अब उस नाम का भी खुलासा हो गया है. बताया जा रहा है कि गौरव खन्ना के बाद सिंगर अमाल मलिक सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले कंटेस्टेंट हैं. उनकी एक हफ्ते की फीस 8.75 लाख रुपये है. जिसका मतलब है कि अमाल एक दिन के लिए ‘बिग बॉस’ से 1.25 लाख रुपये वसूल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Tara Sutaria को छोटे कपड़े पहनना पड़ा महंगा, हाथ से बचाई इज्जत; ट्रोल हो गए बॉयफ्रेंड Veer Pahariya

---विज्ञापन---

अशनूर, आवेज और कुनिका की फीस भी रिवील

वहीं, दो कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जिन्हें इस शो में बराबर फीस मिल रही है. ये कोई और नहीं बल्कि अशनूर कौर और आवेज दरबार हैं. इन दोनों को एक हफ्ते के 6-6 लाख रुपये मिल रहे हैं. तान्या मित्तल और बसीर अली हर हफ्ते करीब 3 से 6 लाख रुपये की रकम मेकर्स से वसूल कर रहे हैं. मृदुल तिवारी की एक हफ्ते की फीस करीब 4 से 6 लाख रुपये बताई जा रही है. कुनिका सदानंद को हर हफ्ते 2 से 4 लाख रुपये के बीच दिए जा रहे हैं. तो जीशान कादरी भी हर हफ्ते 2 से 5 लाख रुपये के बीच की कमाई कर रहे हैं.

गौरव से आधी है अमाल की फीस

आपको बता दें, इन सभी सेलिब्रिटीज में अमाल मलिक इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें देखकर खुद शो के होस्ट सलमान खान चौंक गए थे. फैंस भी अमाल जैसे बड़े स्टार को इस शो में देख हैरान थे. फिर भी उनकी फीस गौरव खन्ना से कम बताई जा रही है. कम भी क्या, अमाल की फीस गौरव की फीस की आधी है. हालांकि, सच्चाई क्या है ये तो बस मेकर्स और कंटस्टेंट्स जानते हैं, क्योंकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

First published on: Sep 17, 2025 07:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.