Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो का ग्रैंड फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. मालती चाहर के एविक्ट होने की खबरों के बाद से गौरव खन्ना के साथ-साथ तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और अमाल मलिक टॉप 5 फाइनलिस्ट बन गए हैं. वहीं गौरव खन्ना को लेकर चर्चाएं तेज हैं कि वो विनर बन सकते हैं. आखिरी वीकेंड का वार में भी सलमान खान ने गौरव की खूब तारीफ की थी. चलिए आज हम आपको गौरव की उन 5 क्वालिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन्हें विनर बना सकते हैं.
गुड बॉय इमेज
गौरव खन्ना ने ‘बिग बॉस 19’ में शुरुआत से लेकर अभी तक कोई गाली-गलौज नहीं किया है. अगर गौरव को शो में गुस्सा भी आया है तो उन्होंने बिना किसी को अपशब्द बोले उसको जवाब दिया है. गौरव शो में रहकर ये साबित कर रहे हैं कि बिना अपशब्द बोले भी लोगों को जवाब दिया जा सकता है. घर में जब फरहाना ने गौरव पर तंज कसते हुए उनको टीवी का सुपरस्टार कहकर चिढ़ाया था, तब भी गौरव ने फरहाना से कोई बदतमीजी तक नहीं की थी. वहीं इस क्वालिटी की तारीफ सलमान खान भी कई बार वीकेंड का वार में कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 का फिनाले टास्क, कंटेस्टेंट्स को खुद चुनना पड़ा विनर; जानें किसे मिले ज्यादा वोट्स
मास्टरमाइंड
गौरव खन्ना पहले ही दिन से काफी सोच-समझकर अपना गेम खेलते नजर आ रहे हैं. जब बिग बॉस के घर में पहला टास्क हुआ था, तभी से गौरव ने बिग बॉस के गेम को डी-कोड कर ऑडियंस की नजरों में अपनी मास्टरमाइंड वाली इमेज बना ली थी. जब तक किसी मुद्दे का असर गौरव पर पड़ता नहीं दिखता तब तक गौरव उस मुद्दे से दूर रहते हैं और अपना गेम बड़े शातिर तरीके से खेलते हैं.
स्ट्रॉन्ग स्टैंड
भले ही गौरव ने सभी मुद्दों पर घर में स्टैंड नहीं लिया, लेकिन अपने दोस्तों से जुड़े मुद्दों पर हमेशा गौरव स्टैंड लेते दिखाई दिए. फरहाना हो या तान्या, गौरव खन्ना ने बड़े ही स्ट्रॉन्गली अपने मुद्दों पर स्टैंड लेते हुए इन लोगों की भी बोलती बंद करा दी थी. वहीं ये ही वजह थी कि टिकट टू फिनाले जीतकर गौरव खन्ना शो के सबसे पहले फाइनलिस्ट बने.
गुड लीडर
गौरव खन्ना के अंदर लीडरशिप क्वालिटी भी है. गौरव ने शुरुआत से ही अपने ग्रुप को काफी अच्छे से लीड किया और अपने ग्रुप के लोगों को अच्छे से समझाया भी है. भले ही गौरव आखिरी हफ्ते में घर के कैप्टन बने हों लेकिन शुरुआती दिनों से ही गौरव कैप्टेंसी के लिए एक मजबूत लीडर की तरह लड़ते दिखाई दिए थे. हर टास्क में उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी झलकती नजर आई.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 को मिले टॉप 5 फाइनलिस्ट, शो के फिनाले से पहले बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट!
लॉयल दोस्त
गौरव खन्ना ‘बिग बॉस 19’ के एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने कभी भी अपने दोस्तों की बुराई उनके पीठ पीछे नहीं की. अशनूर कौर, प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी से गौरव ने हमेशा दिल से दोस्ती निभाई है. इसके साथ ही गौरव ने अपने दोस्तों की गलतियों को भी उजागर करते हुए उन्हें समझाया है. गौरव खन्ना ये क्वालिटी भी काफी स्ट्रॉन्ग है जो उन्हें ‘बिग बॉस 19’ के विनर की ओर ले जाती है.










