Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है। शो के शुरू होने के साथ ही ड्रामा क्रेजी नहीं बल्कि डेमोक्रेजी हो गया है। मेकर्स ने शो के पहले दिन ही बड़ा खेला कर दिया है और शो के एक कंटेस्टेंट पर पहले ही दिन गाज भी गिर गई है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ? और कौन है वो कंटेस्टेंट जिसके लिए पहला दिन ही मुसीबत बनकर आया है? आइए जानते हैं…
मेकर्स ने चली चाल
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 के पहले दिन के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी घरवाले एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही बिग बॉस कहते हैं कि इस सीजन का पहला फैसला सदस्य 16, बेड्स 15… एक घरवाला ऐसा होगा, जो बिग बॉस का घरवाला होने लायक ही नहीं लगता, क्योंकि उसकी पर्सनॉलिटी लीस इम्प्रेसिव लगी।
Tomorrow Episode Promo – Bigg Boss 19pic.twitter.com/rKnVLhEcPF
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 24, 2025
मृदुल तिवारी हारे टास्क
इसके बाद प्रोमो में बाकी घरवाले उस सदस्य का नाम डिस्कस करते नजर आए। हालांकि, इस दौरान घरवालों के बीच में बहस होती भी नजर आई। वहीं, GlamWorldTalks ने अपने एक्स अकाउंट पर एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि जैसे कि पहले बताया गया था मृदुल तिवारी को बाहर सोने के लिए चुना गया है। कुल मिलाकर मृदुल पहला टास्क हार गए हैं।
As informed earlier, #MridulaTiwari got elected to sleep outside.#BB19 #BiggBoss19
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) August 24, 2025
pic.twitter.com/bTIoVyYI6b
#BB19 Update:
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) August 24, 2025
There are 15 beds and 16 members. Through internal democracy, they had to decide which one would sleep outside. #MridulTiwari got the maximum (6) votes to sleep outside, and he is sleeping outside the bedroom.#BiggBoss19
मृदुल तिवारी को मिली सजा
मृदुल ना सिर्फ टास्क हारे बल्कि शो के मेकर्स ने उन्हें बेहद सख्त सजा भी दी। मृदुल को सारी रात बाहर सोना पड़ा। गौरतलब है कि बिग बॉस के 19वें सीजन में सिर्फ 15 बैड हैं। हालांकि, शो में 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है। इंटरनल डेमोक्रेसी के तहत, घरवालों को ये तय करना था कि बाहर कौन सोएगा? इस टास्क में मृदुल तिवारी को बाहर सोने के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले हैं और वो बेडरूम के बाहर सो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Nehal Chudasma कौन हैं? जो बनीं Bigg Boss 19 की 6वीं कंटेस्टेंट