Micky Makeover Health Update: ‘बिग बॉस सीजन 19’ के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शुमार मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिकी मेकओवर कल से अस्पताल में भर्ती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से लगातार उनके वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं। मिकी मेकओवर इस वक्त दर्द में हैं और काफी तकलीफों का सामना कर रहे हैं। इसी बीच उनका अस्पताल से नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मिकी मेकओवर खुद अपने चाहने वालों से बात कर रहे हैं और अपना डर जाहिर कर रहे हैं।
कल को लेकर क्यों डरे मिकी मेकओवर?
कुछ देर पहले मिकी मेकओवर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ताजा वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें अपनी बीमारी के चलते कल की चिंता सता रही है। वीडियो में मिकी मेकओवर अस्पताल के बिस्तर पर आराम करते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी हालत पर बात करते हुए वो कहते हैं, ‘आप जानते हैं, हॉस्पिटल के नाम से भी डर लगता था और आज उसी हॉस्पिटल के बेड पर लेटकर वो डर फील कर पा रहा हूं मैं… कभी सोचा नहीं था कि इतनी कम उम्र में हॉस्पिटल में बेड पर लेटकर ये सोचना पड़ेगा कि कल क्या होगा और क्या नहीं?’
मिकी मेकओवर का चल रहा मुश्किल वक्त
मिकी मेकओवर ने अपने वीडियो में आगे कहा, ‘सबको लगता है कि लाइफ परफेक्ट चल रही है, लेकिन कुछ चीजें कैमरा के पीछे ही होती हैं। मैं दुआ करता हूं कि भगवान किसी को भी हॉस्पिटल के चक्कर ना कटवाए। अगर लगवाता भी है, तो उसे पूरी हिम्मत दे क्योंकि दोस्तों ये बहुत मुश्किल वक्त होता है। ये बिल्कुल भी आसान नहीं होता।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं ठीक तो नहीं हूं, पर ठीक हो जाऊंगा।’
यह भी पढ़ें: अस्पताल से रोते हुए सामने आया Micky Makeover का वीडियो, Bigg Boss 19 में एंट्री से पहले टूट गए इन्फ्लुएंसर
फैंस को हुई मिकी मेकओवर के लिए चिंता
अभी भी उन्होंने लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट होने का कारण नहीं बताया है। हर कोई उनके एडमिट होना का कारण ही जानना चाहता है। जिस तरह से अब उन्हें कल की फिक्र हो रही है, ये देखकर लग रहा है कि मामला काफी सीरियस है। अब उन्हें कब डिस्चार्ज मिलेगा वो तो पता नहीं चला है, लेकिन फैंस उनके ठीक होने की प्रार्थनाएं कर रहे हैं।