हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Bigg Boss 19 से बाहर आते ही Ashnoor Kaur को मिला सुकून, शेयर किया पहला रिएक्शन
एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 19 से बाहर आते ही Ashnoor Kaur को मिला सुकून, शेयर किया पहला रिएक्शन
Bigg Boss 19, Ashnoor Kaur: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. शो को जल्दी ही उसके 19वें सीजन का विनर मिल जाएगा. इस बीच अब फिनाले से पहले अशनूर बाहर हो गई हैं और उन्होंने अपना पहला रिएक्शन दे दिया है.
Bigg Boss 19, Ashnoor Kaur: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' अपने फिनाले के बेहद करीब है. शो से जुड़े हर अपडेट पर फैंस की नजर बनी हुई है. वीकेंड का वार एपिसोड में अशनूर कौर को बेघर कर दिया गया है, जिसके बाद से इंटरनेट पर इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है. इस बीच अब अशनूर ने बेघर होने के बाद अपना पहला रिएक्शन दे दिया है. आइए जानते हैं कि अशनूर ने क्या कहा है?
अशनूर ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, अशनूर कौर ने बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अशनूर ने अपनी दो फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अपने पेट डॉग के संग नजर आ रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए अशनूर ने इसके कैप्शन में लिखा है कि सुकून एक भारी तूफान के बाद और घर वाली इमोजी.
इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद अशनूर ने कुछ देर पहले ही एक और पोस्ट डाला है. इस पोस्ट में अशनूर, अभिषेक बजाज के संग नजर आ रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए अशनूर ने कोई कैप्शन तो नहीं लिखा लेकिन अभिषेक ने इस पर कमेंट किया है, जिस पर अशनूर ने अपना रिएक्शन दिया है.
गौरतलब है कि बिग बॉस 19 अब अपने फिनाले के बेहद करीब आ चुका है. ऐसे में फिनाले से पहले अशनूर कौर को बेघर कर दिया गया है, जिसका असर अशनूर पर देखने को मिला. अशनूर ने कहा कि वो फिनाले वीक में रहना चाहती थीं और घर से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन उन्होंने घर के नियम को तोड़ा और सलमान खान ने उन्हें बेघर कर दिया.
https://www.instagram.com/p/DRriHISDHUQ/
इंस्टाग्राम पर लाइव आईं अशनूर
दरअसल, अशनूर कौर ने एक टास्क के दौरान तान्या पर लड़की के फट्ट से वार कर दिया था, जिसके बाद तान्या को चोट लगी और वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अशनूर कौर को बेघर कर दिया. शो से बाहर आने के बाद अशनूर इंस्टा पर लाइव भी आ चुकी हैं, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ही शेयर किया है.
Bigg Boss 19, Ashnoor Kaur: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ अपने फिनाले के बेहद करीब है. शो से जुड़े हर अपडेट पर फैंस की नजर बनी हुई है. वीकेंड का वार एपिसोड में अशनूर कौर को बेघर कर दिया गया है, जिसके बाद से इंटरनेट पर इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है. इस बीच अब अशनूर ने बेघर होने के बाद अपना पहला रिएक्शन दे दिया है. आइए जानते हैं कि अशनूर ने क्या कहा है?
अशनूर ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, अशनूर कौर ने बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अशनूर ने अपनी दो फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अपने पेट डॉग के संग नजर आ रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए अशनूर ने इसके कैप्शन में लिखा है कि सुकून एक भारी तूफान के बाद और घर वाली इमोजी.
इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद अशनूर ने कुछ देर पहले ही एक और पोस्ट डाला है. इस पोस्ट में अशनूर, अभिषेक बजाज के संग नजर आ रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए अशनूर ने कोई कैप्शन तो नहीं लिखा लेकिन अभिषेक ने इस पर कमेंट किया है, जिस पर अशनूर ने अपना रिएक्शन दिया है.
गौरतलब है कि बिग बॉस 19 अब अपने फिनाले के बेहद करीब आ चुका है. ऐसे में फिनाले से पहले अशनूर कौर को बेघर कर दिया गया है, जिसका असर अशनूर पर देखने को मिला. अशनूर ने कहा कि वो फिनाले वीक में रहना चाहती थीं और घर से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन उन्होंने घर के नियम को तोड़ा और सलमान खान ने उन्हें बेघर कर दिया.
दरअसल, अशनूर कौर ने एक टास्क के दौरान तान्या पर लड़की के फट्ट से वार कर दिया था, जिसके बाद तान्या को चोट लगी और वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अशनूर कौर को बेघर कर दिया. शो से बाहर आने के बाद अशनूर इंस्टा पर लाइव भी आ चुकी हैं, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ही शेयर किया है.