---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘बिग बॉस 19’ के फिनाले से पहले तान्या की लगी लॉटरी, ऑफर हुआ बड़ा शो; इस कंटेस्टेंट संग बनेगी जोड़ी?

Bigg Boss 19 के फिनाले से पहले ही तान्या मित्तल की लॉटरी लग गई है. शो के खत्म होने से पहले ही तान्या को दूसरे शो का ऑफर भी मिल चुका है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर किसके शो में तान्या नजर आने वाली हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 23, 2025 10:02
Bigg Boss 19 ekta kapoor offered tanya mittal tv serial
तान्या मित्तल को मिला बड़ा शो

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. फैमिली वीक में कंटेस्टेंट्स अपने परिवार वालों से मिलकर काफी इमोशनल हो गए और ये हफ्ता भी इमोशन्स से भरपूर गुजरा. वहीं अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के पिछले हफ्ते हुए मुद्दों पर बात की और सभी घरवालों की जमकर क्लास भी लगाई. इसी बीच अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया कि तान्या मित्तल को एक बड़ा शो मिल गया है. इसे देखते हो तो लग रहा है कि फिनाले से पहले ही तान्या मित्तल की चांदी-चांदी हो गई है. तान्या के साथ एक और कंटेस्टेंट को शो का ऑफर हुआ है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

2 कंटेस्टेंट्स को ऑफर हुआ शो

मेकर्स ने जो नया प्रोमो जारी किया है जिसमें सलमान खान के साथ स्टेज पर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर नजर आईं. एकता कपूर ने इस दौरान अपने ऐप के बारे में बातें की. एकता ने बताया कि मेरा एक ऐप लॉन्च हुआ है जिसका नाम बालाजी एस्ट्रो ऐप है. इस ऐप का फेज वन शुरू हो गया है, उस ऐप को प्रमोट करने के लिए में शो में आई हूं. एकता ने आगे कहा, ‘सलमान सर के शो बिग बॉस में एक ऑफर करना मेरे लिए रिवाज रहा है. लेकिन इस बार में इस शो के 2 कंटेस्टेंट्स को अपने शो का ऑफर दे रही हूं.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कौन? जिनकी सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा

एकता ने की तान्या की तारीफ

एकता ने आगे कहा कि मैं अपने शो के लिए अमाल मलिक और तान्या मित्तल को कास्ट करना पसंद करूंगी. एकता का ऑफर सुनते ही तान्या मित्तल काफी खुश हो गईं. एकता ने तान्या के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि तान्या का राहु 10 में है और जिनका राहु 10 में होता है वो दुनिया बस में कर लेते हैं. इसके बाद तान्या ने एकता कपूर को शुक्रिया करते हुए कहा कि ये मेरा सपना पूरे होने जैसा है थैंक यू. वहीं सलमान खान ने भी इस पर मजे लेते हुए कहा कि लेकिन एकता के सीरियल में ये रोल एक गरीब लड़की का है, तो तुम कैसे कर पाओगी. इस पर सभी घरवाले हंसते नजर आए.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में शॉकिंग एविक्शन, फिनाले से पहले इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का कटा घर से पत्ता!

तान्या और अमाल की जोड़ी

अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘बिग बॉस 19’ के बाद तान्या मित्तल एकता के टीवी सीरियल में अमाल मलिक के साथ नजर आती हैं या नहीं. शो में भी तान्या और अमाल की जोड़ी को ऑडियंस ने काफी पसंद किया. हालांकि अब दोनों की दोस्ती में दरार आ चुकी है. बता दें इस हफ्ते शहबाज बदेशा को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेट है. वहीं वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक कुनिका सदानंद को सबसे कम वोट्स मिले हैं और इस हफ्ते कुनिका घर से बेघर हो सकती हैं.

First published on: Nov 23, 2025 10:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.