Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है. शो में हर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता रहता है. ‘बिग बॉस 19’ के टास्क और ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस बीच अब हम आपको शो के कंटेस्टेंट्स के फॉलोअर्स के बारे में बता रहे हैं. जब कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री की थी तब से लेकर आज तक किसके कितने फॉलोअर्स बढ़े-घटे हैं? आइए जानते हैं…
शो के कंटेस्टेंट्स के फॉलोअर्स
BIGGBOSSFC ने अपने एक्स पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में शो के कंटेस्टेंट्स के फॉलोअर्स के बारे में जानकारी दी गई है. इस पोस्ट के अनुसार, फरहाना भट्ट के पहले 43.3K फॉलोअर्स थे, जो अब बढ़कर 1.5M हो गए हैं. गौरव खन्ना के पहले 1.1M फॉलोअरस थे जो अब 1.8M हो गए हैं.
Instagram Followers of contestants from entering BiggBoss19 to upto date#FarrhanaBhatt: 43.3K to 1.5M#GauravKhanna :1.1M to 1.8M#AshnoorKaur: 9.7M to 10.4M#AmaalMallik: 4M to 5.3M#TanyaMittal: 2.5M to 3.8M#MridulTiwari: 4.6M to 6.8M#NeelamGiri: 4.9M to 5.7M#PranitMore:…
— BIGGBOSSFC (@BIGGBOSSOFC) November 15, 2025
किसके कितने फॉलोअर्स?
इसके अलावा बात अगर अशनूर कौर की करें तो अशनूर के 9.7M फॉलोअर्स थे, जो अब 10.4M हो चुके हैं. अमाल मलिक की बात करें को अमाल के पहले 4M फॉलोअर्स थे जो अब बढ़कर 5.3M हो गए हैं. इसके अलावा तान्या मित्तल के 2.5M फॉलोअर्स थे, जो अब 3.8M हो गए हैं. बात अगर मृदुल की करें तो पहले उनके 4.6M फॉलोअर्स थे, जो अब 6.8M हो गए हैं.
किसी के कम किसी के ज्यादा
नीलम गिरी की अगर बात करें तो पहले 4.9M फॉलोअर्स थे और अब 5.7M फॉलोअर्स हो गए हैं. प्रणीत मोरे के पहले 718K फॉलोअर्स थे और अब 1.5M हो गए हैं. इसके अलावा बसीर अली के पहले 1.2M थे और अब 2.3M हो गए हैं. अभिषेक बजाज के 397K फॉलोअर्स थे और अब 853K फॉलोअर्स हैं.
सोशल मीडिया पर बढ़े फॉलोअर्स
इसके अलावा बात अगर नेहल की करें तो उनके पहले 162K फॉलोअर्स थे और अब 365K हो गए हैं. साथ ही कुनिका की बात करें तो कुनिका के पहले 111K फॉलोअर्स थे और अब 226K हो गए हैं. वहीं, जीशान कादरी के पहले 40.4K फॉलोअर्स थे और अब 348K हो गए हैं. अवेज दरबार के पहले 30.5M थे और अब 30.3M फॉलोअर्स हैं. नगमा की बात करें 7.8M फॉलोअर्स हैं और अब 8.1M हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- Globe Trotter इवेंट में छाईं Priyanka Chopra, देसी गर्ल का लुक इंटरनेट पर वायरल










