---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में कैप्टेंसी को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़ी जंग, कौन बना घर का नया कैप्टन?

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच जंग छिड़ गई है। वहीं घरवालों को नया कैप्टन भी मिल गया है। चलिए जानते हैं इस बार घर का कैप्टन कौन बना है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Sep 4, 2025 10:16

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स के बीच हंगामा और नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के दूसरे हफ्ते में ही किसी के बीच गहरी दोस्ती तो किसी के बीच गहरी दुश्मनी देखने को मिली। वहीं अपकमिंग एपिसोड में ऑडियंस को घर में कैप्टेंसी टास्क को लेकर घरवालों के बीच जंग देखने को मिलेगी। मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेंसी टास्क देखने को मिल रहा है। वहीं घर के नए कैप्टन का नाम भी सामने आ गया है। चलिए आपको भी बताते हैं इस टास्क को जीतकर कौन घर का नया कैप्टन बना है?

यह भी पढ़ें: कौन हैं Tanya Mittal के एक्स बॉयफ्रेंड? Bigg Boss 19 के घर में छेड़ा जिक्र; चीटिंग का भी लगाया आरोप!

---विज्ञापन---

कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेंसी की जंग

बिग बॉस 19 के मेकर्स ने जो नया प्रोमो जारी किया है, इसमें कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया है। इस टास्क में घर में ड्रीम मशीन रखी गई है। कंटेस्टेंट्स को लाइन में लगकर एक-साथ इस ड्रीम मशीन के पास दौड़कर जाना है और कैप्टन बनने का सपना पूरा करना है। जो भी सदस्य इस टास्क में अंत तक टिका रहेगा वो ही घर का नया कैप्टन बनेगा। वहीं प्रोमो में इस टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच झगड़ा भी देखने को मिला है।

कौन बना कैप्टन?

बिग बॉस 19 के फैन पेज ‘बीबी तक’ के अनुसार इस टास्क को बसरी अली ने जीत लिया है और वो घर के नए कैप्टन बने हैं। हालांकि ये ऑडियंस को अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलने वाला है। बता दें घर की पहल कप्तान कुनिका सदानंद बनी थीं, लेकिन घर में वो अपनी कैप्टेंसी को कायम रखने में नाकामयाब साबित हुईं। इसके चलते उन्होंने अपनी कैप्टेंसी से हाथ धो दिया। असेंबली रूम में घरवालों ने आपसी सहमति से कुनिका की इम्युनिटी पावर भी छीनकर अशनूर कौर को दे दी। अब देखना दिलचस्प होगा कि बसीर अली कैप्टेंसी की कमान को संभाल पाते हैं या नहीं।

कौन-कौन नॉमिनेट?

बिग बॉस के घर से इस हफ्ते बेघर होने के लिए पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। इनमें आवेज दरबार, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी का नाम शामिल है। पिछले हफ्ते घर में कोई भी एलिमिनेशन नहीं देखा गया था। वहीं इस हफ्ते तो इन पांचों सदस्यों में से किसी एक सदस्य का बेघर होना तय है। वीकेंड का वार में भी इससे पर्दा उठ जाएगा कि कौन घर से बेघर होता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में Amaal Mallik का ‘दोगला चेहरा’ आया सामने, सिंगर ने नॉमिनेट होते ही मारी पलटी?

First published on: Sep 04, 2025 10:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.