Bigg Boss 19 Latest Update: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ जमकर सुर्खियों में है। शो में हो रहे टास्क और ट्विस्ट दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। फैंस को भी शो पसंद आ रहा है। इस बीच अब शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट भी आ गया है। शो से जुड़ा ये लेटेस्ट अपडेट कैप्टेंसी टास्क को लेकर है। आइए जानते हैं कि इस बार कैप्टेंसी के लिए क्या होने वाला है?
क्या है लेटेस्ट अपडेट?
दरअसल, बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज Livefeed Updates ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि कैप्टेंसी टास्क पर अपडेट, (बीबी स्पोर्ट्स क्लब) बिग बॉस ने घरवालों को दो ग्रुप में बांटा- ब्लू टीम वर्सेज रेड टीम। इस पोस्ट से साफ है कि इस बार कैप्टेंसी के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा जाएगा और घर में फिर से जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।
Captaincy Task Update!!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 9, 2025
(BB Sports Club)
Bigg Boss divided the housemates into two groups :- Blue Team vs Red Team!!#BiggBoss19
शो का लेटेस्ट प्रोमो
इसके अलावा अगर शो की बात करें तो शो से जुड़ा एक प्रोमो भी शेयर किया गया है। इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि शहबाज नजर आ रहे हैं और जीशान कुछ कहते हैं। वहीं, शहबाज इसके जवाब में कहते हैं कि वाह यार आज आपने यारी वाली बात कर दी। इसके बाद दोनों हंसते और बात करते नजर आते हैं। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती को लेकर बातें होती नजर आती हैं।
#Livefeed !! #Shehbaaz to #Zeishan :- "Ek baat yaad rakhna… Mujhe baakiyon ka pata nahi.. But jab aapko jarurat hogi uss time sabse pehle mein khada rahunga aapke liye.. pic.twitter.com/f8WiHLbThN
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 9, 2025
पहले वाइल्ड कॉर्ड की एंट्री हो चुकी
बिग बॉस 19 की बात करें तो शो के घर से अभी कोई बेघर नहीं हुआ है। शो को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि शो में वाइल्ड कॉर्ड की एंट्री भी हो चुकी है। शहनाज गिल के भाई शहबाज शो में पहले वाइल्ड कॉर्ड बनकर आए हैं। बता दें कि शहबाज और मृदुल में वोटिंग और मृदुल घर में बतौर कंटेस्टेंट आए थे।
यह भी पढ़ें- Darshan Thoogudeepa नहीं सह पा रहे जेल का टॉर्चर, तंग आकर कोर्ट में मांगी ये चीज