Bigg Boss 19: टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में रिश्ते हर दिन बदलते हुए नजर आ रहे हैं. जो लोग सुबह दोस्त होते हैं, शाम होते-होते वही दुश्मन बन जाते हैं. जरूरत पड़ने पर ‘बिग बॉस 19’ के कुछ कंटेस्टेंट्स गिरगिट की तरह रंग बदलने की भी काबिलियत रखते हैं. मजबूरी में ये लोग उस इंसान को भी दोस्त बना सकते हैं, जिनसे इनकी दुश्मनी चल रही है. ऐसा ही कुछ अब बसीर अली इस शो में करते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से बसीर अली का गेम ठंडा पड़ गया है. कैप्टेंसी खत्म होते ही बसीर सुस्त हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Gaurav Khanna के बाद कौन ले रहा है सबसे मोटी फीस? Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स की कमाई पर बड़ा खुलासा
अमाल और जीशान ने तोड़ा बसीर का दिल
बसीर अब ना तो घर में किसी के साथ ज्यादा इन्वॉल्व होते हुए नजर आ रहे हैं और ना ही किसी के साथ दोस्ती निभा रहे हैं. अमाल मलिक और जीशान कादरी के साथ उनका इस घर में सबसे मजबूत कनेक्शन था, जो शहबाज बदेशा के आने के बाद टूट चुका है. इसका सबूत नॉमिनेशन टास्क में भी देखने को मिला. बसीर को बचाने के लिए 0 वोट्स आए थे. यानी बसीर का नाम किसी ने भी नॉमिनेशन से बचाने के लिए नहीं दिया. जीशान ने जहां तान्या मित्तल और शहबाज को बचाया था, तो अमाल ने भी नीलम और जीशान को सेव किया. बसीर बेचारे अकेले पड़ गए.
Solo player, Baseer Ali 😂🤣 nominations me aane se ye halat ho gayi iski… sabke samne ro raha hai 😂🤣 Amaal Zeeshan Nehal Farhana 😁😁🤭🤭#BiggBoss19 #BaseerBob #nehalchudasma #FarhanaBhat pic.twitter.com/6Y3TGalJtC
---विज्ञापन---— Priya Vatsh (@Priyankavatsh) September 17, 2025
बसीर ने अकेले पड़ते ही बदला गेम
इसके बाद बसीर इस बात से मायूस दिखे कि वो किसी की भी प्रायोरिटी नहीं हैं. बसीर पहले तो घर में मुंह लटकाकर घूमते दिखे, लेकिन फिर उन्होंने अपना दिमाग चलाया और वोट बटोरने के लिए मास्टर स्ट्रोक खेल दिया. हाल ही में बसीर ने नेहल चुडासमा से इस शो पर बुरी तरह से दोस्ती खत्म की थी. उन्होंने नेहल को वीकेंड का वार पर सबके सामने जलील करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. नेहल अब जब बसीर और उनके ग्रुप को छोड़कर फरहाना भट्ट के लिए लॉयल हो गई हैं, तो बसीर फिर से उनके सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
नेहल के सामने बसीर ने फिर बढ़ाया दोस्ती का हाथ?
बसीर नॉमिनेट होने के बाद नेहल के पास पहुंचे और उनसे हाथ मिलाकर कहा कि उन दोनों की लड़ाई में बाकी लोगों का फायदा हो रहा है. उनकी इस बात से साफ समझ आ रहा है कि बसीर के दिमाग में नेहल से दोस्ती कर फिर से वोट बटोरने का मास्टर प्लान चल रहा है. वैसे भी अगर वो नेहल के साथ दोस्ती करेंगे, तो फरहाना का वोट और सपोर्ट भी उन्हें फ्री में मिल ही जाएगा. अब बसीर को समझ आ चुका है कि वो अमाल और जीशान पर भरोसा नहीं कर सकते, तो वो अब सपोर्ट के लिए नेहल के पास वापस जाते हुए नजर आ रहे हैं.


 
 










