---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: अकेले पड़ते ही Baseer Ali ने खेला मास्टर स्ट्रोक, वोट बटोरने के लिए चली तगड़ी चाल

Bigg Boss 19: बसीर अली ने 'बिग बॉस 19' में अपने ग्रुप से मिले धोखे के बाद गेम को एक बार फिर पलटने की कोशिश की है. अब एक भी वोट ना मिलने पर बसीर अली यू-टर्न लेते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कौन-सी चाल चली है? चलिए जानते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 18, 2025 11:47
Bigg Boss 19, Baseer Ali
बसीर अली ने एक तीर से लगाए दो निशाने. (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में रिश्ते हर दिन बदलते हुए नजर आ रहे हैं. जो लोग सुबह दोस्त होते हैं, शाम होते-होते वही दुश्मन बन जाते हैं. जरूरत पड़ने पर ‘बिग बॉस 19’ के कुछ कंटेस्टेंट्स गिरगिट की तरह रंग बदलने की भी काबिलियत रखते हैं. मजबूरी में ये लोग उस इंसान को भी दोस्त बना सकते हैं, जिनसे इनकी दुश्मनी चल रही है. ऐसा ही कुछ अब बसीर अली इस शो में करते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से बसीर अली का गेम ठंडा पड़ गया है. कैप्टेंसी खत्म होते ही बसीर सुस्त हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Gaurav Khanna के बाद कौन ले रहा है सबसे मोटी फीस? Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स की कमाई पर बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---

अमाल और जीशान ने तोड़ा बसीर का दिल

बसीर अब ना तो घर में किसी के साथ ज्यादा इन्वॉल्व होते हुए नजर आ रहे हैं और ना ही किसी के साथ दोस्ती निभा रहे हैं. अमाल मलिक और जीशान कादरी के साथ उनका इस घर में सबसे मजबूत कनेक्शन था, जो शहबाज बदेशा के आने के बाद टूट चुका है. इसका सबूत नॉमिनेशन टास्क में भी देखने को मिला. बसीर को बचाने के लिए 0 वोट्स आए थे. यानी बसीर का नाम किसी ने भी नॉमिनेशन से बचाने के लिए नहीं दिया. जीशान ने जहां तान्या मित्तल और शहबाज को बचाया था, तो अमाल ने भी नीलम और जीशान को सेव किया. बसीर बेचारे अकेले पड़ गए.

यह भी पढ़ें: लेस्बियन बनकर मचाया बवाल, 2 बच्चों के पिता से कर बैठीं प्यार; बॉयफ्रेंड को तलाक दिलवाकर नहीं बनीं मां…पहचाना क्या?

बसीर ने अकेले पड़ते ही बदला गेम

इसके बाद बसीर इस बात से मायूस दिखे कि वो किसी की भी प्रायोरिटी नहीं हैं. बसीर पहले तो घर में मुंह लटकाकर घूमते दिखे, लेकिन फिर उन्होंने अपना दिमाग चलाया और वोट बटोरने के लिए मास्टर स्ट्रोक खेल दिया. हाल ही में बसीर ने नेहल चुडासमा से इस शो पर बुरी तरह से दोस्ती खत्म की थी. उन्होंने नेहल को वीकेंड का वार पर सबके सामने जलील करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. नेहल अब जब बसीर और उनके ग्रुप को छोड़कर फरहाना भट्ट के लिए लॉयल हो गई हैं, तो बसीर फिर से उनके सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

नेहल के सामने बसीर ने फिर बढ़ाया दोस्ती का हाथ?

बसीर नॉमिनेट होने के बाद नेहल के पास पहुंचे और उनसे हाथ मिलाकर कहा कि उन दोनों की लड़ाई में बाकी लोगों का फायदा हो रहा है. उनकी इस बात से साफ समझ आ रहा है कि बसीर के दिमाग में नेहल से दोस्ती कर फिर से वोट बटोरने का मास्टर प्लान चल रहा है. वैसे भी अगर वो नेहल के साथ दोस्ती करेंगे, तो फरहाना का वोट और सपोर्ट भी उन्हें फ्री में मिल ही जाएगा. अब बसीर को समझ आ चुका है कि वो अमाल और जीशान पर भरोसा नहीं कर सकते, तो वो अब सपोर्ट के लिए नेहल के पास वापस जाते हुए नजर आ रहे हैं.

First published on: Sep 18, 2025 11:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.