Bigg Boss 19 Double Eviction: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. शो अपने फिनाले के बेहद करीब आ चुका है. फैंस और दर्शकों को सलमान खान के शो के 19वें सीजन के विनर का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच अब शो के फिनाले से पहले डबल एलिमिनेशन की खबर है. आइए जानते हैं कि आखिर शो से जुड़ा ये अपडेट क्या है?
शो में डबल एलिमिनेशन
दरअसल, बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पॉपुलर एक्स पेज Livefeed Updates ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि शो में डबल एलिमिनेशन हुआ है. पोस्ट के अनुसार, बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से पहले डबल एलिमिनेशन हुआ है, जिसमें अशनूर कौर के बाद शहबाज को बेघर कर दिया गया है.
Double Eviction
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) November 28, 2025
After #AshnoorKaur, now #ShebaazBadesha has also been eliminated from the Bigg Boss house!! #BiggBoss19 pic.twitter.com/zrPO37BYfT
ऑफिशियल जानकारी नहीं
इस पोस्ट के अनुसार अशनूर और शहबाज बेघर हो गए हैं. हालांकि, अभी बिग बॉस 19 के मेकर्स या शो की ओर से इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या शो में डबल एलिमिनेशन हुआ है या नहीं? गौरतलब है कि बिग बॉस 19 अपने फिनाले के बेहद करीब है. ऐसे में हर कोई बेहद संभलकर इस गेम को खेल रहा है.
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले
बता दें कि इस वक्त शो में आठ कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं. ऐसे में अगर अशनूर कौर और शहबाज अगर शो से बेघर हुए हैं, तो इसके बाद घर में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. ऐसे में हर कोई शो के फिनाले के लिए हर किसी के मन में एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है.
कौन होगा शो का विनर?
इतना ही नहीं बल्कि फैंस और दर्शक शो के 19वें सीजन के ग्रैंड फिनाले को लेकर भी बेहद एक्साइटेड हैं. सभी जानना चाहते हैं कि सलमान खान के शो के 19वें सीजन का विनर कौन होगा? इसका अब बस कुछ ही दिन में होने वाला है.
यह भी पढ़ें- ‘शादी बहुत जल्दी…’, Palash Muchhal-Smriti Mandhana की शादी पर क्या बोलीं म्यूजिक कंपोजर की मां?










