---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘चूड़ी पहन लो, बिंदी भी लगा लो…’, अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज पर कसा तंज; यूजर्स ने लगाई फटकार

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच सोफे को लेकर हुई बहस गाली-गलौज तक पहुंच गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अमाल पर जमकर नाराजगी जताई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 2, 2025 14:18

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के ताजा एपिसोड में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच जमकर बहस छिड़ गई। मामला तब शुरू हुआ जब अभिषेक सोफे पर बैठकर खाना खाने लगे। इस पर अमाल ने आपत्ति जताई और कहा कि वही सोफा उनकी सोने की जगह है। लेकिन अभिषेक अपनी जिद पर अड़े रहे और उठने से साफ मना कर दिया। दोनों के बीच किसी ने भी दूसरे की बात मानने की कोशिश नहीं की। धीरे-धीरे माहौल इतना गरम हो गया कि अमाल अभिषेक पर भड़क उठे और गलियां तक देने लगे। जिस पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 5 नेगेटिव कंटेस्टेंट्स, जिनकी आवाज ही ऑडियंस को कर रही इरिटेट

---विज्ञापन---

अमाल ने क्या कह दिया अभिषेक को? 

इस गर्म बहस के दौरान अभिषेक को कहते-कहते अमाल ने ऐसा भी कुछ कह दिया जो नेटिजेंस को बिल्कुल सही नहीं लगा। दरअसल अमाल ने अभिषेक से कहा कि, ‘उस दिन इसने मेरे को एलिमिनेट किया मैंने इससे एक भी बार पूछा कि क्यों किया? बार-बार 100 बार पूछना है कि क्यों कर रहे हो तो घर जाओ, चूड़ी पहनो, साड़ी भी ओढ़ लो, बिंदी भी लगा लो।’

क्यों भड़के नेटिजेंस 

एपिसोड टेलीकास्ट होने के कुछ ही देर बाद अमाल की टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर जोरदार बहस छिड़ गई। कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हुए इसे महिला-विरोधी करार दिया। एक यूज़र ने लिखा, ‘अब तक समझ नहीं आया कि कुछ लोग दूसरों को नीचा दिखाने के लिए उन्हें औरतों से क्यों जोड़ देते हैं। किसी ने दो सवाल पूछ लिए तो वो लड़की हो गया? और गालियां दोगे तो मर्दानगी साबित हो गई?’ वहीं दूसरे ने कहा, ‘अभिषेक को ‘लड़की’ कहना या उनके लिए साड़ी-चूड़ियों का ताना कसना न केवल उनका अपमान है, बल्कि महिलाओं के प्रति भी तिरस्कार दिखाता है। चूड़ियां और साड़ी तो सम्मान और पहचान की निशानी हैं, मजाक का विषय नहीं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में बर्फ से भी ठंडे हैं ये 5 कंटेस्टेंट्स, न मुद्दा और न पंगा; सुस्त पड़ा है गेम

First published on: Sep 02, 2025 02:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.