Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेंसी टास्क देखने को मिला. अमाल मलिक की कैप्टेंसी का कार्यकाल अब खत्म हो गया है. कंटेस्टेंट्स अपनी सत्ता घर में लाने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं घर के नए कैप्टन का नाम भी सामने आ गया है. चलिए जानते हैं घर में अब अमाल मलिक के बाद किसकी सरकार चलती दिखने वाली है?
कौन बना कप्तान?
बिग बॉस 19 के फैन पेज के मुताबिक इस बार घर का नया कैप्टन अभिषेक बजाज बना है. अब अमाल मलिक की जगह घर की कमान अभिषेक बजाज संभालते नजर आने वाले हैं. लेटेस्ट एपिसोड में हुए कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक ने कैप्टेंसी के दावेदार बने अशनूर, जीशान, मृदुल, तान्या, शहबाज और नीलम को हराकर कैप्टेंसी अपने नाम कर ली है.
यह भी पढ़ें: OTT Top 5 Shows: ‘बिग बॉस 19’ या ‘राइस एंड फॉल’, कौन बना ओटीटी का नंबर-1 शो? देखिए टॉप 5 की लिस्ट
कैप्टेंसी का टास्क
दरअसल कैप्टेंसी टास्क में घरवालों को दो टीम में बांट दिया गया. इसके साथ ही टीम A और टीम B के बीच सोने के बिस्कुट इकट्ठा करने के लिए कड़ा मुकाबला हुआ. अमाल ने इस टास्क में संचालक की भूमिका निभाई. टीम A में तान्या, अशनूर, शहबाज, अभिषेक, नीलम, जीशान और मृदुल साथ में हुए. वहीं टीम B में बसीर, आवेज, कुनिका, फरहाना, प्रणीत, नेहाल और गौरव हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में सबसे ‘डरपोक’ सदस्य का हुआ पर्दाफाश, चेहरे पर लगा रखा है दबंग का मुखौटा
ये बने कैप्टेंसी के दावेदार
घरवालों के बीच हुए मुकाबले के बाद कैप्टेंसी के दावेदार अभिषेक, अशनूर, जीशान, मृदुल, तान्या, शहबाज और नीलम बने. इसके बाद इन दावेदारों के बीच टास्क रखा गया जिसमें अभिषेक ने बाजी मार ली और वो घर के अगले कैप्टन बन गए. अब घर में शहबाज और नेहल के लिए अभिषेक की कैप्टेंसी भारी पड़ सकती है, क्योंकि शहबाज और नेहल की अभिषेक से बिल्कुल भी बनती नहीं है.