Bigg Boss 19 Top 5 Contestants 2nd. Week: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों जमकर सुर्खियों में है। शो को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। इस बीच बिग बॉस 19 के दूसरे हफ्ते के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं। साथ ही ये भी कि शो के फिनाले में कौन-कौन जा सकता है? आइए जानते हैं शो से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट क्या है?
टॉप पांच कंटेस्टेंट्स कौन?
दरअसल, बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले Bigg Boss Tazakhabar ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जानकारी दी गई है कि इस हफ्ते के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स कौन हैं। इस दौरान बताया गया कि शो के दूसरे हफ्ते के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में अभिषेक बजाज, बसीर अली, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, और अमाल मलिक या गौरव खन्ना हैं।
फिनाले में कौन जाएगा?
वहीं, इसके आगे वीडियो में फिनाले के बारे में बात की गई है। इस दौरान जानकारी दी गई कि बसीर अली शो के फिनाले के टॉप पांच में जा सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है। वहीं, अगर फीमेल कंटेस्टेंट की बात करें, तो शो में फराहना या कुनिका फिनाले में जा सकती है। गौरतलब है कि शो को शुरू हुए अभी महज दो हफ्ते ही हुए हैं, ऐसे में कुछ भी कहना मुश्किल है।
कुछ भी कंफर्म नहीं
इसके अलावा अगर गौरव की बात करें तो गौरव खन्ना को लेकर शुरू से ही फैंस में एक अलग ही क्रेज देखा गया है। गौरव के गेम को अगर देखें, तो उसके हिसाब से गौरव का फिनाले में जाना 50-50 लग रहा है। शो में अभी तक गौरव ने कुछ ऐसा नहीं किया है, जिससे ये लगे कि वो फिनाले में जा सकते हैं। हालांकि, अब वक्त के साथ ही पता लगेगा कि सलमान के शो के ग्रैंड फिनाले के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स कौन होंगे?
यह भी पढ़ें- Arijit Singh का लंदन कॉन्सर्ट बीच में ही हुआ खत्म, सामने आई ये वजह