Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 की जर्नी भले ही खत्म हो गई हो लेकिन कंटेस्टेंट्स ने फैंस के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी है, जिसे लोग भूल नहीं पा रहे हैं। शो के लाडले विवियन डीसेना थे लेकिन खूब सारे वोट देकर फैंस ने करणवीर मेहरा को अपना लाडला बनाया है। इसी प्यार को देखते हुए उन्होंने नया शो भी अनाउंस कर दिया है। जाहिर है कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत चुके करणवीर ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। जब उनसे पूछा गया कि इस सफलता पर उनका क्या रिएक्शन है, तब करण ने मजेदार जवाब दिया।
करणवीर मेहरा ने फैंस का जताया आभार
बिग बॉस 18 जीतने के बाद करणवीर मेहरा का एक इंटरव्यू सामने आया है। Screen नाम के इस यूट्यूब चैनल पर जब करण से पूछा गया कि ट्रॉफी को हाथ में लेने के बाद उन्हें कैसा फील हो रहा है, इस पर उन्होंने कहा, ‘ये ट्रॉफी मेरी है और मैं इस ट्रॉफी का करणवीर मेहरा हूं। मैं ऐसा बोल सकता हूं लेकिन इस ट्रॉफी को उन सभी के साथ बांटना चाहता हूं जिन्होंने मुझे प्यार दिया और शो का विनर बनाया।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra काे किस बात का पछतावा? ट्रॉफी जीतने के बाद Vivian से कनेक्शन
क्या नया शो किया अनाउंस?
जब करणवीर से पूछा गया कि पहले ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ और अब ‘बिग बॉस 18’ क्या आपने सफलता का ये मंत्र समझ लिया है? इस पर बिग बॉस 18 विनर ने कहा, ‘सक्सेस की आदत सी हो गई है। मुझे तीसरी चीज दिखाओ क्या है, हैट्रिक मारनी है।’ करण से पूछा गया कि क्या उन्हें कलर्स के शो ‘लाफ्टर शेफ’ में देखा जा सकता है?
करणवीर आगे कहते हैं, ‘मेरे लिए कुछ उम्मीद है। कुछ अलग करें जैसे डांस शो या जिसमें ट्रॉफी आए।’ इसके बाद वह मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि अगर ट्रॉफी मिल रही है तो फिर लाफ्टर शेफ में काम करने के लिए तैयार हूं। इसके बाद से फैंस करणवीर मेहरा को उनके नए शो में देखने के लिए बेकरार हैं। हालांकि एक्टर ने कुछ कंफर्म नहीं किया है कि वह आने वाले वक्त में किस शो में नजर आएंगे।
सिद्धार्थ शुक्ला से हो रही तुलना
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा को फैंस ने काफी पसंद किया था। उनकी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही। कई बार बिग बॉस ने गेम पर सवाल उठाया। लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि जिस तरह शो में सिर्फ उनके नाम की चर्चा थी इसलिए उन्हें ‘द करणवीर मेहरा शो’ का टैग भी दिया गया था। अब जब करण बिग बॉस 18 जीत चुके हैं तो उनकी तुलना दिवंगत एक्टर और एक्स बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ की जा रही है।