---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18: तजिंदर-अरफीन-सारा या चाहत, कौन होगा इस हफ्ते घर से बेघर?

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अरफीन खान, सारा अरफीन खान, चाहत पांडे और तजिंदर पाल सिंह बग्गा नॉमिनेट हुए हैं। इनमें से कौन घर से बेघर हो सकता है, आइए जानते हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Nov 8, 2024 10:12
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar.
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar.

Bigg Boss 18 Elimination: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर दर्शकों में काफी एक्साटमेंट देखने को मिल रही है। खासतौर पर वीकेंड का वार देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। जाहिर है कि पिछले हफ्ते से वीकेंड का वार की टाइमिंग बदल गई है। आज रात सलमान की जगह एकता कपूर घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगी। यही नहीं पूरे हफ्ते में घरवालों ने जो-जो किया उसे लेकर उन्हें रियलिटी चेक भी देंगी। इसके अलावा 4 कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई है। अरफीन खान, सारा अरफीन खान, चाहत पांडे और तजिंदर पाल सिंह बग्गा में से किसका सफर इस हफ्ते शो से खत्म हो सकता है, आइए जानते हैं…

घर में सबसे कमजोर गेम किसका

इस हफ्ते बिग बॉस 18 से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट्स अरफीन खान, सारा अरफीन खान, चाहत पांडे और तजिंदर पाल सिंह बग्गा की बात करें तो परफॉर्मेंस के आधार पर सबसे कमजोर खिलाड़ी तजिंदर को माना जा रहा है। जाहिर है कि जब से वो इस शो में आए हैं, उन्हें बहुत कम बात करते देखा गया है।

---विज्ञापन---

जेल में रहने के दौरान एक बार उनका झगड़ा रजत दलाल के साथ हुआ था। इसके बाद से तजिंदर न तो घरवालों की बातचीत में ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं और न ही उन्हें कैमरे पर बहुत ज्यादा देखा जाता है। अधिकतर टाइम वह सोते हुए नजर आते हैं। ऐसे में बहुत ज्यादा चांस है कि वह वीकेंड का वार में एलिमिनेट हो सकते हैं।

सारा के इविक्शन की उम्मीद क्यों

सारा खान की बात करें तो बीते एपिसोड में उन्हें घर का नियम तोड़ते हुए देखा गया था। उन्होंने गुस्से में आकर घर में काफी बवाल काटा था। यही नहीं सारा ने अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना पर कुछ चीजें भी फेंकी थीं। इसके आधार पर माना जा रहा था कि उन्हें वीकेंड का वार से पहले बेघर किया जा सकता है लेकिन फिलहाल बिग बॉस ने उनके खिलाफ अभी कोई फैसला नहीं सुनाया है। हो सकता है कि इस बिहेवियर की वजह से उन्हें घर से एलिमिनेट कर दिया जाए।

कौन हो सकता है घर से एलिमिनेट

इसके अलावा अरफीन खान और चाहत पांडे की बात करें तो चाहत का गेम अन्य 3 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के मुकाबले काफी ज्यादा स्ट्रांग है। ऐसे में उनके इविक्ट होने की उम्मीद बहुत ज्यादा कम है। इसके अलावा अरफीन खान के एलिमिनेशन की उम्मीद कम है।

इसका एक कारण यह भी है कि तजिंदर की अपेक्षा में उनका गेम स्ट्रॉन्ग है। वह कई मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए भी दिखाई दिए हैं। इस हिसाब से अगर सारा को बिग बॉस की तरफ से सजा के तौर पर नहीं निकाला जाता है, तो सबसे ज्यादा उम्मीद तजिंदर के इविक्शन की है। खैर इस हफ्ते कौन बेघर होगा यह वीकेंड का वार में क्लीयर हो जाएगा।

First published on: Nov 08, 2024 10:12 AM

संबंधित खबरें