Bigg Boss 18 Update: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के खत्म होते ही ‘बिग बॉस 18‘ को लेकर बज बन गया है। सलमान खान के शो को लेकर हर दिन नए-नए अपडेट्स सामने आने लगे हैं। पहले खबर आई कि यह शो 5 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा। इसके बाद से लगातार कंटेस्टेंट्स को लेकर खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक बिग बॉस 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं। उनके अलावा एक्ट्रेस सोमी खान का नाम भी सामने आ रहा है। अब खबर है कि एमटीवी पर सनी लियोनी के शो ‘स्प्लिट्सविला एक्स 5’ के सेकंड रनर-अप दिग्विजय सिंह राठी सलमान खान के शो का हिस्सा बन सकते हैं। जाहिर है कि ये हैंडसम हंक ग्रैंड फिनाले तक आने में कामयाब रहा लेकिन आखिर में उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। उनके एलिमिनेशन से सनी लियोनी भी फूट-फूटकर रोने लगी थीं।
दिग्विजय सिंह राठी को लेकर चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्विजय सिंह राठी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ सकते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में फैंस को दिग्विजय को एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 5 का विनर न बन पाने का दुख जताते हुए देखा गया था। फैंस वीडियो में कह रहे थे कि उन्हें शो में न देख पाने की कमी खलेगी। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए दिग्विजय सिंह राठी ने लिखा था कि ‘जल्द ही कहीं और आते हैं, वहां देखना फिर।’
यह भी पढ़ें: Richa Chadha ने मॉम बनने के बाद शेयर की टॉपलेस फोटो, नई जॉब का किया खुलासा
बिग बॉस में जाना चाहते हैं दिग्विजय
दिग्विजय सिंह राठी का रिएक्शन देखने के बाद से सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बिग बॉस 18 में दिखाई दे सकते हैं। वहीं रेडिट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ‘दिग्विजय ने बिग बॉस 18 में आने को लेकर कई जगहों पर हिंट दिया है।’ जाहिर है कि दिग्विजय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बिग बॉस 18 में जाना चाहते हैं। अब देखना होगा कि वो शो का हिस्सा बनते हैं या नहीं।
Digvijay hints at various places about his participation in BigBoss
byu/Equivalent-Net-8534 inbiggboss
कशिश कपूर भी बन सकती हैं हिस्सा
इसके अलावा ‘स्प्लिट्सविला एक्स 5’ की रनर-अप कशिश कपूर का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि कशिश ने खुद भी शो में आने की बात को कंफर्म किया है। साथ ही कहा है कि बिग बॉस 18 में आने के बाद वो अपनी पहचान को बनाए रखेंगी। शो में वो पूरी ईमानदारी के साथ खेलेंगी। बता दें कि ‘स्प्लिट्सविला एक्स 5’ में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर कपल के तौर पर शामिल हुए थे। हालांकि फिनाले में शो के फॉर्मेट के मुताबिक कशिश ने 10 लाख रुपये चुने जिससे वो शो में बनी रहें। वहीं दिग्विजय को बाहर होना पड़ा था।