Bigg Boss 18: टीवी का मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 अब फिनाले के बेहद करीब जा चुका है। शो को उसके 18वें सीजन का विनर मिलने में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। शो का हाई-वोल्टेज ड्रामा दर्शकों मनोरंजन भी बढ़ा रहा है। इस बीच अब शो के इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट आ गई है। आइए जानते हैं कि इस सप्ताह कौन-कौन टॉप पांच में रहा?
टॉप पांच में कौन?
दरअसल, बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट Livefeed Updates ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि इस हफ्ते के टॉप पांच कंटेस्टेंट कौन-कौन रहे? पोस्ट के अनुसार ये टॉप फाइव कंटेस्टेंट ट्विटर पर हैशटैग की संख्या के आधार पर बताए गए हैं, जिसमें पहले नंबर पर विवियन डीसेना है, जिन्हें 1.4M हैशटैग मिले हैं।
पांचवे नंबर पर किसका नाम?
इसके अलावा दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा हैं जिन्हें 996.3k हैशटैग मिले हैं। तीसरे नंबर पर चाहत पांडे रहीं है, जिनको 394.4k मिले हैं। चौथे नंबर पर रजत दलाल हैं जिन्हें 337.1k हैशटैग प्राप्त हुए हैं और आखिरी यानी पांचवे नंबर पर अविनाश मिश्रा हैं जिन्हें सिर्फ 271.6k हैशटैग मिले हैं। इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
Top 5 contestants Based on No. of hashtag count on Twitter (This Week)
---विज्ञापन---1.#VivianDsena (1.4M)
2.#KaranveerMehra (996.3k)
3.#ChahatPandey (394.4k)
4.#RajatDalal (337.1k)
5.#AvinashMishra(271.6k) #BiggBoss18 pic.twitter.com/wluEdmCmtT— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 11, 2025
पांच लोग बतौर वाइल्ड कॉर्ड
गौरतलब है कि सलमान खान का शो बिग बॉस 18 अपने ड्रामे और टास्क को लेकर चर्चा में रहता है। हालांकि, शो का हर सीजन ही ऐसा होता है, जिसमें कुछ ना कुछ ऐसा होता ही है, जो लोगों के बीच गॉसिप की वजह बनता है। इस बार के सीजन की बात करें तो इस सीजन में शो 18 कंटेस्टेंट ने एंट्री की थी और शो में पांच लोग बतौर वाइल्ड कॉर्ड शामिल हुए हैं।
अभी घर में हैं 8 लोग
वहीं, अब अगर शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो इस वक्त शो में 8 लोग हैं, जिसमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, ईशा सिंह, चाहत पांडे और शिल्पा शिरोडकर हैं। हालांकि, इनमें से चाहत पांडे जल्दी ही बेघर हो सकती हैं। इसके बाद फिनाले की रेस में सिर्फ सात लोग रहेंगे और इन सात में से कौन टॉप पांच में जाएगा ये भी देखने वाली बात होगी।
19 जनवरी को होगा फिनाले
हालांकि, सभी अपने-अपने चाहने वाले को सपोर्ट कर रहे हैं और उनको वोट भी कर रहे हैं। अब हर किसी की नजर शो के फिनाले पर है। देखने वाली बात होगी कि कौन शो से 18वें सीजन की ट्रॉफी लेकर बाहर आता है। अब इसके लिए लोगों को 19 जनवरी यानी फिनाले का बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें- क्या सच में शादी कर रहे हैं Prabhas? इंटरनेट पर लगाई जा रही अटकलें