---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: मिड-वीक इविक्शन में कौन होगा बेघर? रिश्तों के आगे फेल होंगे पोल

Bigg Boss 18 Shocking Mid Week Eviction: बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले शॉकिंग मिड इविक्शन होने वाला है। न्यूज 24 के पोल में जनता ने जिसे बाहर करने के लिए सबसे ज्यादा वोट दिए हैं उसका नाम सामने आ गया है। लेकिन गेम में ट्विस्ट आ सकता है। आइए जान लेते हैं कैसे...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 8, 2025 12:33
Share :
Bigg Boss 18 Shocking Mid Week Eviction
Bigg Boss 18 Shocking Mid Week Eviction

Bigg Boss 18 Shocking Mid Week Eviction: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का इन दिनों हाइप बना हुआ है। इस शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) हैं जिसका फिनाले 19 जनवरी को है। अभी घर में 9 कंटेस्टेंट हैं जिनमें से बीते दिन 3 नॉमिनेट हो गए हैं। अब फिनाले को कम दिन बचे हैं तो ऐसे में आज एक मिड-वीक इविक्शन  (Bigg Boss 18 Mid-Week Eviction) होने वाला है। News 24 ने सोशल मीडिया पर एक पोल चलाया जिसमें जनता ने बताया कि कौन हो सकता है घर से बेघर, लेकिन अब आएगा गेम में ट्विस्ट जब घर में बने रिश्तों के आगे पोल भी फेल हो सकते हैं। आइए जान लेते हैं इस झोल का पूरा समीकरण…

कौन-कौन हैं नॉमिनेट

बीते दिन एक नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें रजत दलाल (Rajat Dalal) और चाहत पांडेय (Chahat Pandey) की एक गलती की वजह से उनकी पूरी टीम नॉमिनेट हो गई। इस टीम में चाहत पांडेय, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) के नाम शामिल हैं। अब फिनाले से कुछ दिन पहले ही उनके सिर पर इविक्शन की तलवार लटक गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले शॉकिंग मिड-वीक इविक्शन, रजत, श्रुतिका या चाहत किसका कटेगा पत्ता?

फेसबुक पोल में जनता ने किसे किया इविक्ट

अब हम न्यूज 24 के पोल की बात करें तो तीनों में से सबसे ज्यादा लोगों ने श्रुतिका अर्जुन को इविक्ट करने के लिए वोट दिया। वहीं कुछ लोगो ने रजत दलाल को भी इविक्ट करने के लिए वोट दिया। लेकिन चाहत पांडेय के प्रति जनता का प्यार दिखा और उन्हें घर से बेघर करने के लिए कम ही लोगों ने वोट किया है। लेकिन अब गेम में आएगा ट्विस्ट…

---विज्ञापन---

g Boss 18, Chahat Pandey Evicted, Rajat Dalal, Shrutika Arjun, Bigg Boss 18 Nominated Contestant, Ra

g Boss 18, Chahat Pandey Evicted, Rajat Dalal, Shrutika Arjun, Bigg Boss 18 Nominated Contestant, Ra

रिश्तों के आगे कैसे फेल होगा पोल

हमने ऊपर गेम में ट्विस्ट वाली बात कही थी, तो आप सोच रहे होंगे कि कैसे। पोल में तो श्रुतिका को बाहर करने के लिए सबसे ज्यादा लोगों ने वोट किया तो रजत के लिए भी वोट आए। लेकिन अब बदलेंगे समीकरण और घर में होगा रिश्तों का ‘खेला’, ये तो आपको पता ही है कि श्रुतिका चुम की खास है, ऐसे में करण की टीम उन्हें बचाने के लिए जोर देंगे। वहीं रजत ईशा सिंह का खास है तो उसे बचाने के लिए विवियन की टीम आगे आएगी। ऐसे में बचा कौन जो ‘सोलो’ खेल रही है वन एंड ओनली चाहत पांडेय। ऐसे में अगर पोल के हिसाब से इविक्शन हुआ तो श्रुतिका आउट होंगी, वहीं रिश्तों के आगे चाहत की ‘चाहत’ अधूरी रह जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च हो रहे ये 5 कंटेस्टेंट, करणवीर दूर-दूर तक नहीं

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 08, 2025 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें