---विज्ञापन---

नॉमिनेट होते ही फिर खेल गईं Sara Arfeen, टाइम गॉड से Chum Darang को हटाने के लिए ‘खेला’

Sara Arfeen Khan in Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में सारा आफरीन खान इस बार नॉमिनेट हो गई हैं, ऐसे में उन्होंने फिर से ऐसा कुछ कर दिया है कि वो फिर से घरवालों के निशाने पर आ गई हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 24, 2024 07:23
Share :
Sara Arfeen Khan in Bigg Boss 18
Sara Arfeen Khan in Bigg Boss 18

Sara Arfeen Khan in Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ में इन दिनों काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। घर में हाल ही में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया जिसके बाद घर से बेघर होने के लिए कुल 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए। वहीं दूसरी तरफ चुम दरांग को पहले तो टाइम गॉड बनाया गया लेकिन उसी के कुछ समय के बाद बिग बॉस ने उन्हें टाइम गॉड की पॉजिशन से हटा भी दिया। इस पूरे प्रोसेस में सारा आरफीन खान का बहुत बड़ा हाथ रहा। आखिर कैसे, चलिए आपको बताते हैं।

सारा आरफीन ने फिर की नौटंकी

सारा आरफीन इस हफ्ते भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं, ऐसे में जब-जब वो नॉमिनेट होती है, कुछ ना कुछ नाटक और ड्रामा जरूर करती हैं। बस अपनी आदत से मजबूर सारा ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया। सारा ने चुम के टाइम गॉड बनते ही अपनी फ्लिप साइड एक बार फिर से दिखा दी। दरअसल चुम दरांग ने घर के राशन को छोड़कर टाइम गॉड को चुना, ऐसे में बिग बॉस ने सभी घरवालों से कहा कि वो घर का राशन स्टोर रूम में रख दें।

---विज्ञापन---

बस यहीं पर सारा ने अपना ड्रामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कुछ राशन को अपने पास छुपा लिया। बार-बार करणवीर और चुम के कहने के बावजूद भी सारा ने राशन को वापस नहीं किया। इस दौरान उनकी करणवीर से जमकर फाइट हुई लेकिन बिग बॉस के चुम को वॉर्निंग के बावजूद भी सारा ने राशन नहीं दिया।

चुम दरांग को बिग बॉस ने किया फायर

बस इसी के बाद बिग बॉस ने चुम दरांग को बड़ा झटका देते हुए उन्हें टाइम गॉड की पॉजिशन से फायर भी कर दिया। बिग बॉस ने कहा कि चुम टाइम गॉड के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभा नहीं पा रही हैं, इसलिए उन्हें इस पॉजिशन से हटाया जाता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले बेघर हो सकते हैं ये 5 कंटेस्टेंट्स, खुद की कोई गेम नहीं

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 24, 2024 07:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें