Chahat Pandey In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 लगातार फैंस के बीच छाया हुआ है। शो का फिनाले बस एक हफ्ते दूर है। इस बीच फैंस की नजरें शो के आखिरी वीकेंड का वार पर हैं। इससे जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान, चाहत पांडे से उनकी मां भावना पांडे के 21 लाख वाले इनाम की बात करते दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में सलमान ने यह भी कहा है कि कलर्स चैनल वाले चाहत के बॉयफ्रेंड को ढूंढ लाए हैं। इसके बाद वह इशारे से किसी को स्टेज पर बुलाते हैं, जिससे चाहत और अन्य घरवाले शॉक्ड रह जाते हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस वीकेंड का वार देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हो गए हैं।
चाहत की मां ने रखा था इनाम
जाहिर है कि बिग बॉस 18 के फैमिली वीक में जब चाहत पांडे की मां घर में आई थीं, तब उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी उनकी सुनती है। अगर वह किसी अंधे से भी अपनी बेटी की शादी कराएंगी तो वह कर लेगी। इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान खान ने चाहत पांडे से उनके बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल पूछा था। यहां तक उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी चाहत को दिखाई थी और इशारा दिया था कि वह किसी गुजराती एक्टर को डेट कर रही हैं।
🚨 #WeekendKaVaar Updates
Chahat Pandey’s rumored Boyfriend to appear in the show with a twist
---विज्ञापन---Salman Khan informed the contestants that Chahat’s mother has kept 21lacs cash prize money for revealing Chahat’s Boyfriend’s name.
Salman announces Chahat BF entry on stage, but it…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 10, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Vivian की चाल या गिल्ट, टिकट टू फिनाले ठुकराने की वजह क्या?
सलमान खान ने चाहत को चौंकाया
उधर, चाहत पांडे की मां ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कलर्स टीवी को चैलेंज किया था कि अगर वह चाहत के बॉयफ्रेंड को लेकर आए तो वह 21 लाख रुपये का इनाम देंगी। अब सलमान खान ने इस बात का जिक्र चाहत पांडे से किया है, जिसका एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है।
#WeekendKaVaar Promo – Salman Khan ne liya Vivian, phir Chum aur phir Karanveer ki classpic.twitter.com/btUYwkSY8T
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 10, 2025
वीकेंड का वार में आएगा चाहत का बॉयफ्रेंड?
बिग बॉस 18 फैन पेज ने अपकमिंग वीकेंड का वार का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में सलमान खान कहते हैं, ‘चाहत आपकी मम्मी ने कलर्स वालों पर इनाम रखा है कि अगर चाहत का कोई बॉयफ्रेंड है और वह उसे ढूंढ लाए तो आपकी मम्मी कलर्स चैनल को 21 लाख रुपये देंगी।’ इसके बाद सलमान, चाहत से कहते हैं, ‘सुनो हम तुमको किसी से मिलाते हैं।’ इसके बाद सलमान ऑडियंस में बैठे किसी की ओर इशारा करते हैं और उसे स्टेज पर आने के लिए कहते हैं।
प्रोमो देखने के बाद चाहत पांडे और घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं। वहीं फैंस भी जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर चाहत का बॉयफ्रेंड कौन है? हालांकि कुछ फैंस का कहना है कि यह सलमान खान का सिर्फ चाहत पांडे के साथ एक प्रैंक है।