Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में आखिरी वीकेंड का वार काफी खतरनाक गया है। सलमान खान (Salman Khan) ने इस बार काफी कुछ ऐसा किया जिससे जनता भी खुशी से झूम उठी है। सलमान खान ने आखिरी वीकेंड का वार पर कंटेस्टेंट्स को जो धोया है और चुम दरांग (Chum Darang) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) का जिस तरह से पर्दाफाश किया है, वो ऑडियंस को काफी पसंद आया। टिकट टू फिनाले टास्क में इन दोनों ने विवियन डीसेना को इतना गिल्ट में डाल दिया था कि वो ये टिकट छोड़ने पर मजबूर हो गए थे।
सलमान ने खोले करण के काले चिट्ठे
अब सलमान खान ने न सिर्फ चुम की स्ट्रेटेजी को डिकोड कर दिया, बल्कि सबके सामने ये भी बता दिया कि वो विवियन के धक्के से नहीं बल्कि खुद गिरी थीं। इसके बाद भी करण- सलमान खान के सामने खुद की तरफ से और चुम की ओर से सफाइयां पेश करते हुए नजर आए। सलमान खान इसके बाद करण की इस हरकत से इतना परेशान हो गए कि उन्होंने करण के सारे काले चिट्ठे खोल दिए। साथ ही शो के होस्ट ने कई हफ्तों पुराना मुद्दा भी उठाया। उन्होंने अब जाकर सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) वाला मुद्दा शो में उठाया।
करण ने किया था सारा को पिन डाउन
सलमान खान ने खुद नेशनल टीवी पर क्लियर किया है कि करण ने टास्क के दौरान सारा को पिन डाउन किया था। सारा के साथ जब करण ने ये हरकत की थी तो वो रो- रोकर सबसे इंसाफ की गुहार लगाती रह गई थीं। सारा को न तो मेकर्स, न कंटेस्टेंट्स और ही होस्ट की तरफ से कोई सपोर्ट मिला था। उनके लाख बार कहने के बावजूद ये टॉपिक वीकेंड का वार एपिसोड में छुआ भी नहीं गया। उल्टा सारा को उसी हफ्ते शो से एविक्ट भी कर दिया गया था, जबकि जनता का कहना था कि सारा की जगह हिंसा करने के आरोप में करण को बेघर किया जाना चाहिए था।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena और Chum Darang में दिखीं 5 समानताएं, कैसे एक जैसे हैं Bigg Boss 18 के ये 2 कंटेस्टेंट्स?
सलमान ने सारा के लिए आवाज उठाने क्यों लिया इतना समय?
अब सवाल ये उठता है कि सलमान को सारा को इंसाफ देने में इतना समय क्यों लगा? हो सकता है कि वो पहले इसलिए कुछ न बोले हों क्योंकि खुद सारा भी कई बार शो में हिंसा करते हुए नजर आई हैं। ऐसे में सलमान ने इस मुद्दे को छेड़ना सही नहीं समझा होगा। दूसरा कारण ये भी हो सकता है कि अब सलमान खान को लगा होगा कि करण का पाप का घड़ा भर चुका है और अब इसे फोड़ना ही सही रहेगा।