Rajat Dalal Double Face Exposed: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में इस समय नए टाइम गॉड (Time God) के लिए जद्दोजहद चल रही है। आज इस पावर के लिए एक बार फिर से टास्क होने वाला है जिसमें रजत दलाल (Rajat Dalal) का डबल फेस देखने को मिला है। बीते दिन टाइम गॉड का टास्क हुआ जिसमें घरवाले दो ग्रुप में बंट गए थे। पेंटिंग टास्क में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) की हरकत की वजह से बिग बॉस ने टास्क रद्द कर दिया। ऐसे में संचालक अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने बायस्ड होते हुए ईशा सिंह (Eisha Singh) की टीम को विनर घोषित किया और उसकी टीम टाइम गॉड के कंटेंडर के लिए आगे आई। अब टाइम गॉड के अगले टास्क की रजत दलाल और दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) के बीच घमासान होने वाला है।
टाइम गॉड के टास्क को बिग बॉस ने किया रद्द
बीते दिन के एपिसोड में दिखाया कि अविनाश मिश्रा से टाइम गॉड की पावर ले ली है। अब नए टाइम गॉड की तलाश है और इसके लिए टास्क पे टास्क हो रहे हैं। बीते दिन भी घर में टास्क हुआ जिसके लिए दो टीम बनीं लेकिन करणवीर मेहरा ने अपनी चाल से उसे बर्बाद कर दिया और बिग बॉस ने टास्क को रद्द कर दिया जिससे फैसला एकतरफा हो गया और ईशा सिंह की टीम टाइम गॉड की रेस में एक कदम आगे निकल गई।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra की मास्टर चाल एक्सपोज! अगर ये काम न करते तो श्रुतिका न बन पाती Time God
नए टास्क का हुआ ऐलान
बीते दिन करणवीर मेहरा की चाल एक्सपोज हुई तो अब रजत दलाल ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। बिग बॉस के फैन पेज पर एक प्रोमो आया है जिसमें एक टास्क दिया गया है जिसमें कंटेंडर कंटेस्टेंट को अपनी टोकरी में फल भरने हैं। जिसकी टोकरी में ज्यादा फल होंगे वो ही होगा घर का अगला टाइम गॉड। इस टास्क में संचालक की भूमिका निभाने वाले रजत दलाल हैं।
UNUNSTOPPABLE #DigvijayRathee 🔥
Once Again digvijay is Showing #RajatDalal to his place, If Someone Push rajat then He started crying but if Esha Pushing Digvijay rajat Saying Itna Chale Ga… Dalal For the Reason 🤡💩 #BiggBoss18BB18 PROMOTING GUNDA RAJAT pic.twitter.com/Q7zSm0nby6
— Digvijay Singh Rathee™ (@Digvijay__Unity) December 17, 2024
अब रजत ने दिखाया अपना डबल फेस
टाइम गॉड के टास्क के लिए सभी कंटेस्टेंट ने अपनी कमर कस ली और लग गए फल भरने में। इसी दौरान ईशा सिंह ने दिग्विजय राठी के हाथ से फल छीन लिया तो बीच बचाव करने के लिए संचालक आए। दिग्विजय ने कहा कि देखो हाथ से कौन फल छीन रहा है। लेकिन रजत ने अपना असली चेहरा दिखा दिया और पर्सनल खुन्नस निकालते हुए कहा कि इतना तो चलता है। इसी पर दिग्विजय चिढ़ गया और रजत से भिड़ गया। संचालक ने भी पावर दिखाते हुए कहा कि डिसक्वालीफाई कर दूंगा, लेकिन राठी भी कहां चुप रहने वाला था उसने भी दे दी धमकी और घर पल भर में बन गया जंग का मैदान।
यह भी पढ़ें: Jiya Shankar-Abhishek Malhan का किसिंग वीडियो फेक, जानें वायरल वीडियो का सच