Bigg Boss 18 TOP 5 Popular Contestants: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के फिनाले में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय रह गया है और दर्शक शो के विनर का नाम जानने के लिए काफी एक्साइ़टेड हैं। इस सीजन का विजेता कौन होगा, हर कोई यही कयास लगा रहा है। शो के आखिरी हफ्ते में कुल सात कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनमें से कोई एक मिड वीक में ही बाहर हो जाएगा। हालांकि इसी बीच शो की ट्रॉफी के लिए मजबूत दावेदार लग रहे अविनाश मिश्रा के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। अविनाश ने फिनाले से पहले ही बड़ा ‘खेला’ कर दिया है। साथ ही उन्होंने गेम में भी एक से बढ़कर एक दांव खेले हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
लिस्ट में अविनाश मिश्रा की एंट्री
दरअसल ओरमैक्स मीडिया की तरफ से एक्स अकाउंट पर बिग बॉस 18 के टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की आखिरी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में इस बार बड़े उलटफेर हुए हैं और वहीं एक ऐसा कंटेस्टेंट टॉप पर हैं जिनके बारे में घर से बाहर जाने की चर्चा हो रही थी। इस लिस्ट के मुताबिक अविनाश मिश्रा पांचवे नंबर पर हैं, यानी सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अविनाश ने एंट्री मार ली है। इससे पहले अविनाश की जगह पर चाहत पांडे का नाम था लेकिन अब चाहत शो से एविक्ट हो चुकी हैं इसलिए अविनाश को लिस्ट में एंट्री मिल चुकी है।
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss18 contestants (Jan 4-10) #OrmaxCIL@rajat_9629, @VivianDsena01, @KaranVeerMehra, @Shilpashirodkr, @Avinash_galaxy pic.twitter.com/4AdCkmCeSr
— Ormax Media (@OrmaxMedia) January 11, 2025
---विज्ञापन---
अविनाश ने कब-कब खेले बड़े दांव?
इस लिस्ट में एंट्री करने के अलावा भी अविनाश मिश्रा ने गेम में ऐसे-ऐसे दांव खेले हैं, जो उन्हें शो की ट्रॉफी का एक मजबूत दावेदार बनाते हैं। सबसे पहले अविनाश ने शो की शुरुआत में अपनी एक ऐसी इमेज बनाई जिसमें वो घर के हर मुद्दे में लाइमलाइट लेने में सफल रहे। किसी भी टास्क में या किसी भी मुद्दे में अविनाश ने अपना पक्ष और विचार जरूर रखा। इस लिहाज से वो पहले दिन से ही गेम में काफी एक्टिव हो गए।
विवियन-ईशा के साथ भी किया गेम?
अविनाश ने विवियन डीसेना और ईशा सिंह को अपने सबसे करीब रखा क्योंकि उन्हें पता था शो के लाडले होने के नाते विवियन को सबसे ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलेगा ही। इसलिए उन्होंने विवियन से दोस्ती कर ली और साथ ही करणवीर मेहरा के साथ दुश्मनी करना भी उनके गेम प्लान का ही हिस्सा माना जा रहा है। कुल मिलाकर अविनाश ने शो में गेम को काफी अच्छे से खेला है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 7 में हुआ ‘खेला’, ‘लाडली’ के लिए एक बायस्ड फैसले ने पलटी पूरी बाजी!