Bigg Boss 18: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो में आ रहे ट्विस्ट दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। वीकेंड का वार पर सलमान खान भी शो के फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं और घरवालों की भी क्लास लगाते हैं। इस बीच अब इस हफ्ते नॉमिनेटेड हुए कंटेस्टेंट की लिस्ट भी आ गई है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है?
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
अगर बिग बॉस 18 में इस हफ्ते हुए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की बात करें तो इस बार सात लोगों के नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में ईशा सिंह, चाहत पांडे, रजच दलाल, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है। अब सवाल ये है कि आखिर इन सातों में कौन है वो जो इस बार बेघर होगा। अब सवाल ये है कि इस हफ्ते कौन-कौन बेघर होगा?
🚨 Nominated Contestants for this week
☆ Eisha Singh
☆ Chahat Pandey
☆ Rajat Dalal
☆ Kashish Kapoor
☆ Avinash Mishra
☆ Vivian Dsena
☆ Shrutika Arjun---विज्ञापन---Comments – Who will EVICT?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 29, 2024
सारा अफरीन खान बेघर
गौरतलब है कि हाल ही में शो से सारा अफरीन खान का पत्ता साफ हुआ है। अब सारा के बाद इस हफ्ते ईशा सिंह और कशिश कपूर को सबसे कम वोट मिले हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन भी नॉमिनेट हैं। ऐसे में अब इन तीनों को ही सबसे कम वोट मिलने के चांस बने हुए हैं। इस लिस्ट में भी कशिश ऊपर हो सकती है और उनका शो से पत्ता कट सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कशिश का गेम लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।
फिनाले के करीब शो
गौरतलब है कि बिग बॉस का फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में शो का हर एक कंटेस्टेंट बेहद फूंक-फूंककर कदम रखा रहा है। फिनाले में जाने के लिए हर कोई बेहद सावधानी से अपना कदम बढ़ा रहा है और कंटेस्टेंट की एक गलती उन्हें घर से बेघर कर सकती है। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि घर में मौजूद हर एक कंटेस्टेंट ध्यान से खेल को खेले।
कब होगा शो का फिनाले?
इसके साथ ही अगर बिग बॉस के फिनाले की बात करें तो कहा जा रहा है कि शो का फिनाले अगले साल यानी साल 2025 में 19 जनवरी को होगा। हालांकि, मेकर्स की ओर से इस पर अभी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। अगर 19 जनवरी को ही शो का फिनाले होता है, तो शो अपने 18वें सीजन के विनर से ज्यादा दूर नहीं है। देखने वाली बात होगी कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी किसके हाथ लगती है?
यह भी पढ़ें- फराज खान की वजह से चमकी इस एक्टर की किस्मत? पहली ही फिल्म ने बनाया था सुपरस्टार