Bigg Boss 18 Nomination List: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) अब बहुत ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। फिनाले अब कुछ ही दूरी पर है और इससे पहले घर से एक के बाद एक कंटेस्टेंट इविक्ट हो रहे हैं। बीते हफ्ते एक नहीं बल्कि 3 इविक्शन हुए हैं। मिड वीक इविक्शन में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी घर से बेघर हुए। इसके बाद वीकेंड का वार में यामिनी मल्होत्रा और इडिन रोज का पत्ता साफ हो गया। अब इस हफ्ते की भी नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें घर के दिग्गजों के नाम हैं, आइए जान लेते हैं कौन बॉटम 2 में और किसके बाहर होने के चांस ज्यादा।
इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट
बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। अब नॉमिनेट कंटेस्टेंट की लेटेस्ट लिस्ट सामने आ गई है। बिग बॉस के फैन पेज (BiggBoss_Tak) पर नॉमिनेट कंटेस्टेंट की नई लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में विवियन डीसेना (Vivian Dsena), रजत दलाल (Rajat Dalal), चाहत पांडेय (Chahat Pandey), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), ईशा सिंह (Eisha Singh), कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) हैं।
Nominations Task Full Details:
Nominated contestants for this week are:
1. #VivianDsena
2. #RajatDalal
3. #ChahatPandey
4. #AvinashMishra
5. #EishaSingh
6. #KashishKapoor
7. #SaraArfeenKhan---विज्ञापन---TG #ShrutikaArjun has to give Life Lines/Gifts to other contents.
Shrutika gave 5…
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) December 22, 2024
यह भी पढ़ें:Zee5 पर भौकाल मचा रहीं ये 7 फिल्में, जो दिसंबर की सर्दी में कर देंगी वीकेंड का मजा दोगुना
किसका हो सकता है पत्ता साफ
इस हफ्ते की नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में इस बार सात नाम हैं। सबसे पहले विवियन डीसेना का नाम है तो बॉटम 2 में कशिश कपूर और सारा अरफीन खान हैं। अब बात उस कंटेस्टेंट की करें जो इस हफ्ते बाहर हो सकता है तो वो हैं सारा अरफीन खान। ये हम उनके कॉन्ट्रीब्यूशन के आधार पर कह रहे हैं। कहीं न कहीं वो घर में सिर्फ लड़ाई झगड़ा करती नजर आती हैं, और बिना मतलब के विवाद खड़े करती हैं।
इडिन और यामिनी ने चाहत पर उठाए सवाल
इडिन और यामिनी बीते दिन बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गई हैं। दोनों को जब इविक्ट किया गया तो उन्होंने सीधा उंगली चाहत पांडेय पर उठाई। उनका कहना था कि आखिर वो इस घर में क्या कर रही हैं, जो उन्हें नहीं बल्कि हमें घर से बेघर किया गया है। दोनों को जनता से मिले वोट में सबसे कम वोट मिलने के कारण इविक्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रहीं Hina Khan विदेश में ले रहीं कौन सी थेरेपी? बोलीं ये मेरी हेल्थ रिकवरी के लिए जरूरी