Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में एक चीज लगभग हर टास्क में देखने को मिली है। कंटेस्टेंट्स टास्क में कुछ ज्यादा ही एग्रेसिव हो जाते हैं और फिर जीतने के लिए ये हदें पार करने में भी देरी नहीं लगाते। इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) की असलियत दुनिया को दिखाई है कि कैसे चुम दरांग (Chum Darang) को बचाने के लिए वो सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) को पिन डाउन कर चुके हैं। इसके अलावा भी करण ने कई टास्क में ऐसी हरकतें की हैं जिनका खुलासा कल शो के होस्ट ने किया। वैसे करण के अलावा भी घर में कई ऐसे सदस्य रहे हैं, जिन्होंने शो में हिंसा की है या उसे बढ़ावा दिया है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Rajat Dalal
रजत दलाल को शो में कई बार हिंसा करने पर चेतावनी मिल चुकी है। एक बार तो फराह खान (Farah Khan) ने रजत को वार्निंग दी थी कि अगली बार अगर उन्होंने शो में अपना आपा खोया तो वो उन्हें बाहर कर देंगी। इसके बाद से रजत ने अपने गुस्से पर कंट्रोल कर लिया है। नहीं तो वो कभी अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) तो कभी दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ चुके हैं।
Sara Arfeen Khan
सारा अरफीन खान भी शो में बेहद गलत साइड दिखा चुकी हैं। उन्होंने विवियन डीसेना, ईशा सिंह और भी कई सदस्यों के साथ हदें पार की हैं। कभी करण के मुंह पर पानी फेंकर तो कभी किसी के बाल खींचकर सारा ने अपना गुस्सा जताया है। सिर्फ दूसरों को ही नहीं सारा ने तो खुद को भी नुकसान पहुंचाया है। वो शो में कई बार खुद को जोर-जोर से थप्पड़ मारते हुए देखी गई हैं।
Chum Darang
चुम दरांग शो में बेहद कम बोलती हैं। हालांकि, वो टास्क में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। वो घर की इकलौती फीमेल कंटेस्टेंट हैं जो मेल कंटेस्टेंट्स पर भी भारी पड़ती हैं। वहीं, इस वीकेंड का वार एपिसोड में चुम को सलमान खान से डांट पड़ी है क्योंकि उन्होंने विवियन डीसेना को टास्क परफॉर्म करने के लिए गिल्टी महसूस करवाया। जबकि वो खुद भी कभी टास्क में दूसरों को चोट पहुंचा चुकी हैं और बाकी लड़कियों के बाल भी खींच चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Sara को इंसाफ देने में लेट क्यों हुए Salman Khan? Karan Veer Mehra का किया पर्दाफाश
Digvijay Rathee
दिग्विजय राठी जानकर अक्सर बाकी कंटेस्टेंट्स से पंगे लेते थे और कुछ ऐसा कहते थे जिससे सामने वाला गुस्से में आ जाए। दिग्विजय के ऊपर कई लोगों ने चढ़ने की कोशिश की है। रजत, विवियन और अविनाश सभी दिग्विजय पर हिंसक हो चुके हैं। हालांकि, फराह ने खुद रिवील किया था कि हर बार दिग्विजय की ही गलती होती थी और उसी कारण बात यहां तक पहुंचती थी।