Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ खत्म होने से पहले अभी कई और बवाल होने बाकी हैं। ये कंटेस्टेंट्स तो आपस में शुरुआत से ही लड़ते हुए नजर आए हैं, लेकिन अब इनके लिए बाहर सेलिब्रिटीज भी जंग लड़ रहे हैं। हाल ही में दिखाया जाएगा कि इन कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में कुछ सेलेब्स आएंगे और मीडिया के सामने उन्हें डिफेंड करेंगे। इस दौरान रजत दलाल (Rajat Dalal) का साथ देने के लिए एल्विश यादव (Elvish Yadav) मीडिया से भिड़ जाएंगे।
एल्विश यादव ने रजत दलाल के लिए मीडिया से लिया पंगा
घर के बहार भी शुरुआत से ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव लगातार रजत दलाल को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, एल्विश यादव की बिग बॉस में एंट्री बेहद खतरनाक होने वाली है। एल्विश यादव बेहद कंट्रोवर्शियल हैं और जब वो इंडिया के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो में आएंगे तो कई पंगे होंगे। बताया जा रहा है कि एल्विश अपने दोस्त रजत के लिए मीडिया से भिड़ने वाले हैं।
#ElvishYadav VS Media
Reporters asked very irritating questions about Rajat. They were not allowing him to speak. The interaction became an argument in which Elvish called them paid media of #karanveeraMehra. Media decides to boycott him and not to ask any question further. It…
---विज्ञापन---— BIGGBOSS UPDATES 👁️ (@BiggBoss8teen) January 17, 2025
एल्विश ने मीडिया पर करण वीर मेहरा का PR करने का लगाया आरोप
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिपोर्टर रजत दलाल को लेकर कुछ ऐसे सवाल करेंगे, जिनसे एल्विश इर्रिटेट हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि रिपोर्टर्स एल्विश को जवाब देने तक का मौका नहीं दे रहे थे। इसी कारण मीडिया से उनका इंटरेक्शन देखते ही देखते आर्गुमेंट में बदल गया। एल्विश यादव और मीडिया के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई और गुस्से में एल्विश यादव ने मीडिया को करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) का पेड PR कह दिया। मीडिया को भी एल्विश की बात सुनकर गुस्सा आ गया।
BREAKING
Elvishh said ‘haan hoon main bhi gundaa n Rajatt bhi gundaa hai kya ukhaad loge! i have stupid illiterate servants under me who can vote day in day out for us n i pay 1 rupee per vote! go n FO”
whole media has kind of boycotted such sadakchhap goooons as of now
— rachit (@beingrachit_) January 17, 2025
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena को ट्रॉफी दिलवाएंगे 20 सितारे! हर चेहरा तोप ‘लाडले की बढ़ी हॉप’
मीडिया ने एल्विश यादव को किया बॉयकॉट
इसके बाद मीडिया ने एक साथ मिलकर एल्विश यादव को बॉयकॉट करने का फैसला ले लिया। एल्विश से चिढ़ने के बाद मीडिया ने उनसे कोई भी सवाल नहीं किया। अब ये सब एपिसोड में दिखाया जाएगा या नहीं? वो तो टेलीकास्ट के बाद ही पता चलेगा। वैसे एल्विश यादव इकलौते इंसान नहीं हैं, जिन्होंने मीडिया पर करण का PR करने का आरोप लगाया हो। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की पत्नी और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) भी मीडिया पर यही इल्जाम लगा रहे हैं।