Kashish Kapoor Eviction 5 Reasons: बिग बॉस 18 का फिनाले अब बस 2 हफ्ते ही दूर है, ऐसे में शो में अब डबल एविक्शन, मिड वीक एविक्शन सब कुछ एक्सपेक्ट किया जा सकता है। शो में फैमिली वीक के बाद वीकेंड का वार पर कशिश कपूर का सफर खत्म हो गया है। जी हां, कशिश को बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया गया है। रविवार को वीकेंड का वार के एपिसोड में कशिश को एविक्ट होते हुए दिखाया जाएगा। वो इकलौती वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं जो अब तक शो में टिकी हुई थीं। चलिए आपको बताते हैं उन 5 कारणों के बारे में जिसके बाद कशिश घर से बेघर हो गईं।
वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेना
जो सबसे बड़ा नुकसान इस साल सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को हुआ, वो था आधा शो खत्म होने के बाद एंट्री लेना। कशिश कपूर के लिए भी यही कारण उनके बेघर होने का एक कारण बन गया। वो शो में काफी लेट आईं, तब तक पहले से ही ऑडियंस इस सीजन के अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को चुन चुकी थी।
Kashish Kapoor is EVICTED from Bigg Boss 18 house
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 3, 2025
---विज्ञापन---
कशिश की कम फैन फॉलोइंग
कशिश कपूर के बेघर होने का सबसे बड़ा कारण रहा उनकी कम फैन फॉलोइंग। शो में आने से पहले बेहद कम लोग ही कशिश को जानती थी। जितने भी लोग स्प्लिटस्विला देख चुके हैं, अगर उन्हें छोड़ दिया जाए तो कशिश की कोई कल्ट फैन फॉलोइंग नहीं थी।
बाकी कंटेस्टेंट्स का मजबूत होना
इस बार जितने भी लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे, उनमें से कशिश कपूर ही एक ऐसी कंटेस्टेंट थीं जो कमजोर पड़ गईं। कशिश के अलावा विवियन, अविनाश, श्रुतिका, चाहत, ईशा, रजत दलाल इन सभी का नॉमिनेट होना कहीं ना कहीं उनके लिए नुकसानदायक हो गया।
कशिश कपूर का कमजोर गेम प्लान
शो में अब तक कशिश कपूर का ऐसा कुछ खास प्लान देखने को नहीं मिला है। ना तो उनकी ठीक से किसी के साथ भी दोस्ती हुई और ना ही वो अच्छे से किसी के साथ भी दुश्मनी कर पाईं। ये एक बड़ी वजह रही उनके घर से बाहर होने की।
कशिश कपूर का स्क्रीन स्पेस
शो में कशिश कपूर को बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले उतना स्क्रीन स्पेस भी नहीं मिल पा रहा था। वो टास्क में ही ज्यादातर नजर आ रही थीं। इसके अलावा जनता को कशिश ज्यादा दिखाई नहीं देती थीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड में पलटा पासा, टॉप 3 की दावेदार पर लटकी एविक्शन की तलवार