Karanveer Mehra Expose Rajat Dalal Supporter: बिग बॉस 18 जब से शुरू हुआ है, करणवीर मेहरा किसी ना किसी वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। कई बार करण को ट्रोलर्स के निशाने पर आना पड़ा लेकिन अपनी बात रखने से और घरवालों को एक्सपोज करने से करण कभी नहीं चूकते। अब उन्होंने रजत दलाल को एक्सपोज किया है। दरअसल, बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में मॉर्निंग के वक्त करण ने रजत दलाल के गेम को एक्सपोज करते हुए उनके सपोर्टर का पर्दाफाश किया है। साथ ही उन पर दबाव बनाया कि वह अपने बाहरी सपोर्टर को एक्सेप्ट करने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करें। इसके बाद से फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि रजत का टॉप 5 में आना तय है।
करण ने रजत पर उठाए सवाल
रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच बहस तब शुरू हुई जब रजत ने पूछा कि मॉर्निंग सॉन्ग के सिलेक्शन में कौन आगे चल रहा है। इस पर करण चिढ़ाते हुए रजत से कहते हैं कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रभावशाली दोस्तों के सपोर्ट से बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के लिए एक और ‘खामियों’ की खोज की है। इस पर रजत कहते हैं, ‘करण भाई, आप फिर नैरेटिव क्यों सेट कर रहे हैं? यह चीजें बुरी लगती है जो आप बोलते हो।’
WTF KARANVEER MEHRA IS SO SMART THAT HE KNOWS SOME SHITTY MEET UP IS HAPPENING FOR RAJAT OUTSIDE IN WHICH ALL THE GUNDES WILL UNITE TOGETHER FOR RAJAT 😭😭😭😭😭🔥🔥🔥🔥
— 𝐕. (@whenvsayshiii) January 7, 2025
---विज्ञापन---
रजत आगे कहते हैं, ‘मुझे भी पता है वीकेंड का वार में जो सेलिब्रिटी आते हैं, वो आपको कैसा बोलता है। आपको वह अच्छा ही बोलता है। अगर यह सब पैसों से मिलता है तो इंसान कुछ भी कर सकता है।’ करण कहते हैं, ‘भाई तो कुछ भी कर रहे हैं ना।’ इसके बाद अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह भी रजत को एडवाइस देते हैं कि वह एक्सेप्ट करें कि सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करने वाले मजबूत दोस्त हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: रजत-चाहत ने आधी रात बिताए ‘RAHAT’ के पल, विवियन बने कबाब में हड्डी
रजत के सपोर्टर का पर्दाफाश
रजत गुस्से से तिलमिला जाते हैं और कहते हैं, ‘हां, वो मेरे दोस्त हैं और मेरी मदद करते हैं। लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं है। प्लानिंग क्या होती है, कर के आया हूं तो आया हूं। बाहर मेरे बहुत दोस्त हैं।’ फिर करण कहते हैं, ‘अगर ऐसा है तो एक्सेप्ट करने में बुराई नहीं। आपने शो में आने से पहले मजबूत प्लानिंग की है। वो कैरी मिनाटी नंबर वन यूट्यूबर है, वो इसके घर में साथ रहता है। एल्विश यादव शो जीत के गया। 4 हफ्ते में PR मशीन नहीं चलेगी क्या?’ इस पर रजत कहते हैं कि उन्हें कुछ नहीं पता है बाहर का।
Never seen a straightforward person like #KaranveerMehra 🔥🔥
Bro literally exposed how Rajat have a strong PR machine, big youtuber friends like Carry and Elvish…
First Rajat got irritated & abused but then started laughing 😂#BiggBoss18 #BB18 #ChumVeer pic.twitter.com/0Gwd3xm7ku
— Anubhav K😈🇮🇳 (@Anubhav_Memerz) January 7, 2025
सोशल मीडिया से मिल रहा सपोर्ट
गौरतलब है कि रजत दलाल को यूट्यूबर कैरी मिनाटी और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का फुल सपोर्ट मिल रहा है। इस बात का जिक्र शो में कई बार हो चुका है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रजत अपने बाहरी सपोर्टर के बलबूते टॉप 5 में जगह पक्की कर सकते हैं।