---विज्ञापन---

Karanveer Mehra की दोनों पूर्व पत्नियां कौन? दूसरी से क्यों हुआ था तलाक?

Karanveer Mehra Inside Story: बिग बॉस 18 के घर में तहलका मचा रहे करणवीर मेहरा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने दो शादियां की लेकिन अब वो सिंगल हैं और मिंगल होने का प्लान बना रहे हैं। आइए जानते हैं उनकी दोनों पत्नियों के बारे में और वो अब कहा हैं, तलाक क्यों हुआ...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 5, 2024 10:39
Share :
Karanveer Mehra ex-wives

Karanveer Mehra Inside Story: करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) छोटे पर्दे का बड़ा नाम है जो इन दिनों बिग बॉस 18 के घर में तहलका मचा रहे हैं। घर के अंदर करण का दमदार खेल ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है। घर में दोस्त हैं तो दुश्मनों की भी कोई कमी नहीं है। हालांकि इस बार भी वो टाइम गॉड बनने से चूक गए हैं। वहीं वो नॉमिनेशन की लिस्ट में भी शामिल हैं जिस वजह से कहीं न कहीं इविक्शन की तलवार उनके सिर पर लटक रही है। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में भी चर्चाओं के पहले पेज पर रही हैं। एक बार नहीं बल्कि दो बार शादी का स्वाद चखने वाले करण अब अकेले हैं और तीसरी की तलाश में हैं। चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि उनकी दो पत्नियां कौन थीं और क्यों हुआ तलाक, अब कहां हैं एक्स वाइव्स?

पहली पत्नी कौन थीं

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि करणवीर मेहरा की पहली पत्नी कौन थीं। उनका नाम देविका मेहरा था, जो करण की बचपन की दोस्त थीं। दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी और प्यार हो गया। देविका और करण ने साल 2009 में देविका संग शादी की थी। पहले तो सब ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई और साल 2018 में उनका तलाक हो गया। हालांकि अभी देविका रानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि अब वो कहां हैं और क्या करती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:बिन शादी बनीं मां, पति ने किसी और के लिए छोड़ा, सुसाइड की कोशिश

दूसरी पत्नी कौन

अब करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी के बारे में जान लेते हैं जिनका नाम है निधि सेठ। निधि पेशे से एक टीवी एक्ट्रेस हैं जो करणवीर के प्यार में पड़ गई थीं। दोनों ने साल 2021 में शादी की लेकिन उनका रिश्ता लंबा न चल सका और सिर्फ 2 साल में ही यानी साल 2023 में तलाक हो गया।

---विज्ञापन---

क्यों हुआ था निधि से तलाक

अब सवाल ये उठता है कि निधि का तलाक हुआ क्यों था। दरअसल एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होते थे। दोनों एक दूजे से साथ खुश नहीं थे। ऐसे में उन्हें लगा कि अब ये रिश्ता आगे नहीं चल सकता और आपसी सहमति से दोनों ने तलाक ले लिया। हालांकि वो इससे पहले ही अलग रहने लगे थे। बता दें कि निधि सेठ अब अपने काम में बिजी हैं।

यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की पुष्पा द रूल, फुल पैसा वसूल, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू

 

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 05, 2024 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें