Bigg Boss 18 Finale: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 पिछले तीन महीने से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। आज शो का फिनाले है। कुछ घंटों में पता चल जाएगा कि जनता ने किसे अपना विनर बनाया है? फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स ने अपनी जगह बनाई है। विवियन डीसेना की बात करें तो उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विक्की जैन आए थे। इसके अलावा उन्हें एमसी स्टैन और मुनव्वर फारूकी भी सपोर्ट कर रहे हैं। उनकी बिग बॉस जर्नी देखने के बाद भी फैंस भर-भरकर वोट कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि विवियन डीसेना की जर्नी कैसी रही है और उनके शो जीतने के कितने चांस हो सकते हैं?
विवियन डीसेना की जर्नी
विवियन डीसेना को शुरुआत से बिग बॉस 18 का लाडला कहा जा रहा है। मेकर्स ने शुरुआत से विवियन की तरफ अपनी बायसनेस दिखाई है, जिसके चलते कई बार उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है। विवियन की जर्नी पर बात करें तो जब वह घर में आए थे, तब फुल स्वैग में दिखे थे लेकिन कुछ वक्त के बाद विवियन गेम में कहीं ना कहीं खोते दिखाई दिए।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
दिल से खेलते आए नजर
विवियन डीसेना का गेम देखकर एक बात तो साफ है कि वह दिमाग से नहीं दिल से खेलते नजर आए हैं। अपने रिश्तों में उन्होंने हमेशा से क्लियरिटी रखी है। लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि बिग बॉस के घर में विवियन सिर्फ कॉफी और अपनी पर्सनैलिटी को पॉजीटिव बनाकर रखने के लिए जाने जाएंगे। कई बार वह अविनाश मिश्रा की शैडो बने नजर आए हैं।
🚨 Bigg Boss 18 Contestants FINAL RANKING
1. #RajatDalal (Winner)
2. #VivianDsena (Runner-up)
3. #KaranVeerMehra
4. #ChumDarang
5. #AvinashMishraComments – Who will WIN the show?
(Note: Based on Nos. of Likes & Retweet on our poll)#BiggBoss18 #BiggBoss_Tak… pic.twitter.com/cpXXg8IwX6
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
विवियन के जीतने के कितने चांस?
खैर वोटिंग लाइन बंद हो चुकी हैं और वोटिंग ट्रेंड्स भी सामने आने लगे हैं। फैन पेज ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक रजत दलाल का नाम सबसे ऊपर है। वहीं विवियन डीसेना दूसरे नंबर पर आए हैं। हालांकि इनमें बदलाव के पूरे चांस हैं। अब देखना होगा कि विवियन डीसेना बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत पाएंगे या नहीं।