Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 को अपने टॉप 2 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना इस सीजन के टॉप 2 फाइनलिस्ट हैं, जिनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि फिनाले से पहले सलमान खान और मेकर्स ने बड़ा खेला किया है। दरअसल, विनर को अनाउंस करने से पहले 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन खोली जाएंगी। इस दौरान जनता के वोट ही दोनों कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला तय करेंगे। विवियन या करणवीर जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे वही बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा।
10 मिनट के लिए खुलेगी वोटिंग लाइन
करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को जनता के वोटों ने सबसे ज्यादा अपना प्यार दिया है। इसी प्यार की बदौलत इन दोनों ने टॉप 2 के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। हालांकि दोनों की किस्मत का फैसला होना अभी बाकी है क्योंकि विनर अनाउंस करने से पहले मेकर्स 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन खोल देंगे। इस लाइव वोटिंग में जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे वही बिग बॉस 18 का विनर होगा।
Live voting is coming up soon….
Get ready #KaranveerMehra fans and requesting #ChumDarang, #DigvijayRathee, #ChahatPandey fans too to vote for KARANVEER if they want !!#BiggBoss18 #BB18 #BiggBoss18Finale pic.twitter.com/IinckAsUc6
---विज्ञापन---— Anubhav K😈🇮🇳 (@Anubhav_Memerz) January 19, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale में Vivian Dsena के जीतने के कितने चांस? देखें पूरी जर्नी
करणवीर और विवियन के सपोर्टर
आपको बता दें कि बिग बॉस ने शो के प्रीमियर पर ही विवियन डीसेना को टॉप 2 फाइनलिस्ट में से एक अनाउंस कर दिया था। वहीं उन्हें टक्कर देने के लिए करणवीर मेहरा उनके सामने खड़े हैं। विवियन को जहां बिग बॉस के एक्स विनर्स मुनव्वर फारूकी और एमसी स्टैन सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं करणवीर को एक्स विनर शिल्पा शिंदे सपोर्ट कर रही हैं। उनके अलावा बरखा बिष्ट और संदीप सिकंद सपोर्ट कर रहे हैं। ये दोनों बिग बॉस 18 की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी आए थे।
🚨 TOP-2 of Bigg Boss 18:
☆ Vivian Dsena
☆ Karan Veer MehraComments – Who will WIN the show?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
अब तक कौन-कौन हुआ एलिमिनेट?
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के टॉप 6 में विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के अलावा रजत दलाल, चुम दरांग, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा ने अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फिनाले की रेस से इन चारों का सफर पहले ही खत्म हो गया।