Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 पिछले 3 महीने से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। आज शो का ग्रैंड फिनाले है और इसी के साथ कुछ घंटे में विनर की अनाउंसमेंट भी हो जाएगी। इससे पहले फिनाले की रेस से 3 कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं। ये तीन कंटेस्टेंट्स ईशा सिंह, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा हैं। इसी के साथ शो को टॉप 3 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल बिग बॉस 18 के टॉप 3 बन गए हैं। बता दें कि बिग बॉस 18 में 23 कंटेस्टेंट्स आए थे, जिनमें से 6 फाइनलिस्ट बने थे। अब फैंस जानने के लिए बेकरार हैं कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी?
#BiggBoss18Finale
TOP3 FINALISTS#RajatDalal, #VivianDsena & #KaranveerMehra---विज्ञापन---WHO DESERVES TO WIN #BiggBoss18 🏆 ?? 💬 pic.twitter.com/3Avps0QP6n
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 19, 2025
---विज्ञापन---
फिनाले में ये 3 पहले एलिमिनेट
बिग बॉस 18 के फिनाले में सबसे पहले ईशा सिंह का सफर खत्म हुआ है। ईशा टॉप 6 में आकर एलिमिनेट हो गई हैं। फिनाले के मौके पर वीर पहाड़िया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को प्रमोट करने आए थे। इस दौरान उन्होंने ईशा का एविक्शन टास्क परफॉर्म किया।
BREAKING! #BiggBoss18Finale #EishaSingh is EVICTED from the #BiggBoss18 FINALE RACE. Eisha finished at 6th position.#BiggBoss18 #SalmanKhan #BiggBoss #BB18 @BB24x7_ pic.twitter.com/Qu2r84IffU
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 19, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale में Vivian Dsena के जीतने के कितने चांस? देखें पूरी जर्नी
टॉप 5 में आकर ये कंटेस्टेंट बेघर
ईशा सिंह के एलिमिनेशन के बाद दूसरा एविक्शन चुम दरांग का हुआ है। चुम ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली थी। हालांकि वह विनर बनने से चूक गईं। चुम भले ही बिग बॉस 18 की विनर नहीं बन पाई हों लेकिन उन्होंने फैंस का दिल बखूबी जीत लिया है। अरुणाचल प्रदेश के पासी घाट की चुम बिना किसी गॉड फादर के इंडस्ट्री में अपनी शानदार पहचान बना चुकी हैं।
BREAKING! #BiggBoss18Finale #ChumDarang is EVICTED from the #BiggBoss18 FINALE RACE. Eisha finished at 5th position.#BiggBoss18 #SalmanKhan #BiggBoss #BB18 @BB24x7_ pic.twitter.com/ypPrjY7LLv
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 19, 2025
तीसरा एविक्शन सबसे ज्यादा शॉकिंग
ईशा सिंह और चुम दरांग के बाद तीसरा एविक्शन सबसे ज्यादा शॉकिंग रहा है। फिनाले के टॉप 4 में आकर अविनाश मिश्रा एलिमिनेट हो गए हैं। उनका एविक्शन फैंस के लिए काफी शॉकिंग रहा है। इसी के साथ बिग बॉस 18 को अपने टॉप 3 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। बिग बॉस 18 के टॉप 3 में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल ने अपनी जगह बना ली है।
🚨 Bigg Boss 18 Grand FINALE Updates
Third Eviction on the FINALE
After Eisha & Chum, now Avinash Mishra is EVICTED at No. 4 position.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025