Khatron Ke Khiladi Season 15: ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ को लेकर बज बनना शुरू हो गया है। ये शो जल्द ही शुरू होने वाला है और अब मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं जिन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ के मेकर्स ने अप्रोच किया है। एक एक्टर तो कंफर्म भी कर चुका है कि उसे अप्रोच किया गया था, लेकिन वो इस बार शो का हिस्सा नहीं होगा। इसी बीच अब इस स्टंट बेस्ड शो के लिए एक नया नाम सामने आ गया है। अब वो कौन है? जिसे इस शो के लिए कंसीडर किया जा रहा है, चलिए जानते हैं।
बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स पर है खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स की नजर
आपको बता दें, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस शो के लिए ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के कई कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया जा रहा है। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) पहले ही इस शो को कर चुके हैं। इसके बाद मेकर्स ने दिग्विजय राठी (Digvijay Singh Rathee) को भी ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ में शामिल होने का ऑफर दिया है। उनके अलावा अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अविनाश से भी शो के लिए कांटेक्ट किया गया है।
बिग बॉस की लाड़ली को ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए किया गया अप्रोच?
इन दोनों के बाद बिग बॉस के इस सीजन से अब एक फीमेल कंटेस्टेंट की एंट्री रोहित शेट्टी के शो में भी हो सकती है। बिग बॉस की लाडली यानी ईशा सिंह (Eisha Singh) को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि वो भी इस शो में शामिल हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने ईशा को शो के लिए संपर्क किया है। हालांकि, उन्होंने अभी इस ऑफर को एक्सेप्ट किया या इसे ठोकर मार दी, उसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। मेकर्स या ईशा की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan की ढाल बने Rocky Jaiswal, अस्पताल से मिला सबूत
‘खतरों के खिलाड़ी’ में फिर दिखेगी ईशा और अविनाश की जोड़ी?
हालांकि, अगर ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा दोनों इस शो के लिए हामी भर देते हैं, तो एक बार फिर इनका लव एंगल नेशनल टीवी पर देखने को मिलेगा। ईशा और अविनाश की लव स्टोरी ने बिग बॉस में भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो खत्म होने के बाद भी ये दोनों साथ ही नजर आते हैं। हाल ही में ईशा का नया व्लॉग सामने आया है, उसमें भी एक्ट्रेस अविनाश के साथ ही दिखाई दे रही हैं। ऐसे में अगर ये दोनों ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ में शामिल होते हैं तो इसका असर शो की TRP पर भी देखने को मिलेगा।