Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ में दो रोमांटिक एंगल देखने को मिले हैं। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) तो अपनी फीलिंग्स नेशनल टीवी पर कबूल कर चुके हैं। दूसरी तरफ अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की गाड़ी ईशा सिंह (Eisha Singh) के साथ आगे बढ़ ही नहीं पा रही है। ईशा ने अभी तक अविनाश को फ्रेंडजोन किया हुआ है। फिर भी फैंस को उम्मीद थी कि ईशा आज नहीं तो कल, अविनाश के प्यार को एक्सेप्ट कर लेंगी।
ईशा ने किया अविनाश मिश्रा को रोस्ट
हालांकि, अब ईशा ने फैंस की इन उम्मीदों और अविनाश मिश्रा के अरमानों पर पानी फेर दिया है। ग्रैंड फिनाले के एक दिन पहले ईशा ने अविनाश को कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद उनके चेहरे पर मायूसी छा गई। फिनाले से पहले घर में एक रोस्ट रखा गया था, जिसमें ईशा ने अविनाश को उनके सभी सवालों के जवाब दे दिए। इतना ही नहीं ईशा ने तो अविनाश को नेशनल टीवी पर रिजेक्ट ही कर दिया। अपनी परफॉरमेंस के दौरान ईशा ने अविनाश के प्यार को ठुकरा दिया है।
ईशा ने सरेआम दी रिश्ते की क्लैरिटी
ईशा ने अविनाश को कहा, ’36 आएंगे और 36 जाएंगे, मेरे वाला तो मेरे मम्मी-पापा ही लाएंगे। नहीं हो तुम इस क्वीन के किंग, दी तो थी तुम्हें दोस्ती की क्लैरिटी की रिंग। अरे भैया काट दो अपने अरमानों के विंग। देखकर इसकी प्यारी-प्यारी आंखें हरी, इसके एब्स पर लगी थी मैं मरने, लेकिन इसने मुंह खोला तो पता चला, इसकी तो अकल ही गई है घास चरने। करते हो मुझे तुम इरिटेट, नॉमिनेशन में विवियन को किल, अरे कैसे करोगे मुझसे मोहब्बत? तिल बराबर तो है तुम्हारा दिल।’
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra के लिए 3, औरों को 1 सपोर्टर क्यों? क्या एक तरफा थी प्रेस कॉन्फ्रेंस?
ईशा ने तोड़ा अविनाश का दिल
ईशा ने इस दौरान अविनाश को साफ-साफ कह दिया कि वो अपने पेरेंट्स की पसंद के लड़के से ही शादी करेंगी। इतना ही नहीं ईशा की बातें सुनकर ऐसा लगा जैसे वो अविनाश को सिर्फ दोस्त ही मानती हैं। ईशा को ये भी लगता है कि अविनाश का दिल छोटा है। इस दौरान ईशा की बातें सुनकर अविनाश काफी अपसेट नजर आए। उनके चेहरे पर दुख साफ दिखाई दे रहा था। अविनाश की उदासी देख फैंस भी मायूस हो गए हैं।