Bigg Boss 18 Updates: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते भी वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को देखने को मिलेगा। इस हफ्ते दिग्विजय सिंह राठी घर के नए टाइम गॉड बन गए हैं। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर जहां खूब सपोर्ट किया जा रहा है, तो वहीं घर के कुछ सदस्य उनके कार्यकाल में बगावत पर उतर आए हैं। विवियन, अविनाश और ईशा ने घर का कोई भी काम करने से मना कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि होस्ट सलमान खान इस वीकेंड दिग्विजय से बात करेंगे। इस बीच अपडेट यह भी आ रहा है कि सलमान, दिग्विजय से उनके रिलेशनशिप की चर्चा भी करेंगे।
सलमान पूछेंगे रिलेशनशिप पर सवाल
बिग बॉस 18 के अपडेट्स देने वाले फैन पेज का एक ट्वीट सामने आया है, जिसके मुताबिक, सलमान खान इस वीकेंड का वार में दिग्विजय से उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछेंगे। वह टाइम गॉड से पूछेंगे कि उन्होंने सुना है कि घर के बाहर उनकी कोई गर्लफ्रेंड हैं। इसका जवाब देते हुए दिग्विजय कहेंगे कि वह फिलहाल सिंगल हैं। उन्होंने बिग बॉस में आने से पहले ही उन्नति तोमर से बात की थी और उन्हें क्लीयर कर दिया था।
1. #RajatDalal was bashed for talking badly to #ShilpaShirodkar. Salman asked Shilpa who is the least impactful player in the house. She says Rajat.
---विज्ञापन---2. #SalmanKhan talked about Instagram status of #UnnatiTomar, the girlfriend of #DigvijayRathee. Digvijay…
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) November 22, 2024
यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla से कैसे अलग Karanveer? ‘बिग बॉस 11 विनर’ से क्यों हो रही तुलना
कौन हैं उन्नति तोमर
बता दें कि उन्नति तोमर स्पिल्ट्सविला 15 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। उनकी और दिग्विजय की मुलाकात यहीं पर हुई थी। शो के दौरान ही दोनों के बीच में काफी अच्छा बॉन्ड बन गया था। इसके बाद जब दोनों शो से बाहर आए तो उनके कुछ वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। उस वक्त दोनों के रिलेशनशिप में होने की काफी चर्चा हुई थी लेकिन उन्नति और दिग्विजय ने कभी भी रिलेशनशिप में होने की बात को कंफर्म नहीं किया।
उन्नति ने फैंस से की रिक्वेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्विजय ने बिग बॉस 18 में एंट्री करने से पहले ही उन्नति से ब्रेकअप कर लिया था। बता दें कि कुछ वक्त पहले उन्नति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस से कहा था कि उन्हें डिगनीती यानी कि दिग्विजय और उन्नति के नाम का हैशटैग बनाकर रील्स और वीडियो टैग नहीं करें। उन्नति ने यह भी कहा था कि दिग्विजय की पीआर टीम उन्हें इग्नोर कर रही है। इसके बाद उन्होंने अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट की बात कही थी।
Exclusive only from TKT : Here is the concerned clip where Unnati herself shared #DigvijayRathee is single🔥
Comment – Your Opinion #BB18 #BiggBoss #BiggBoss18 @itsDiggyGang
Follow – @TheKhabriTak for more pic.twitter.com/Lmu6oUxalZ
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) November 22, 2024
इस हफ्ते कौन हो रहा बेघर
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हैं। इनमें दिग्विजय सिंह राठी, कशिश कपूर, एलिस कौशिक, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और चाहत पांडे शामिल हैं। अभी तक ऐसे अपडेट्स आ रहे हैं कि इस हफ्ते घर में डबल एविक्शन हो सकता है। इस बीच लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो एलिस कौशिक घर से बेघर हो सकती हैं।