---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 में झगड़े के बीच शुरू हुई लव स्टोरी! Avinash Mishra ने Eisha Singh से कही ‘दिल की बात’

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में दर्शकों को पहला कपल जल्द ही देखने को मिल सकता है। अब अविनाश जल्द ही ईशा के सामने अपने दिल की बात कहने वाले हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Nov 7, 2024 12:46
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में लड़ाई-झगड़े और मारपीट लगातार बढ़ती जा रही है। रजत दलाल (Rajat Dalal) से लेकर सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) तक शो में अपना आपा खोते दिख रहे हैं। घर में बढ़ रही हिंसा को देखकर अगर आप भी थक गए हैं तो अब शो में एक नया रंग भी देखने को मिलने वाला है। इस सीजन में बिग बॉस के घर में कई यंग सेलेब्स और कई एलिजिबल बैचलर्स हैं। ऐसे में अब दर्शकों के अलावा कुछ कंटेस्टंट्स के भी दिल फिसल रहे हैं।

कशिश का अविनाश को देख डोला मन

अविनाश मिश्रा घर में मोस्ट वांटेड मुंडा बनकर घूम रहे हैं। कोई उनसे भिड़ने के लिए उन्हें ढूंढ रहा है तो उनसे अपनी आंखें सेक रहा है। बीते एपिसोड में वाइल्ड कार्ड बनकर शो में एंट्री लेने वाली कशिश कपूर (Kashish Kapoor) अविनाश मिश्रा में इंटरेस्ट जताती हुई नजर आई थीं। अविनाश को वर्कआउट करते हुए वो अपने होश खो बैठी थीं। शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) के साथ बैठकर उन्होंने अविनाश की तारीफ भी की थी। लेकिन अविनाश का दिल तो लगता है किसी और के लिए ही धड़क रहा है।

---विज्ञापन---

अविनाश ने ईशा से किया प्यार का इजहार?

दरअसल, अब जारी हुए नए प्रोमो वीडियो में अविनाश अपने दिल की बात ईशा सिंह (Eisha Singh) से कहते हुए नजर आ रहे हैं। ऐलिस कौशिक (Alice Kaushik) और बग्गा जी दोनों मिलकर अविनाश की मदद कर रहे हैं। अविनाश को बग्गा पंजाबी में बात करना सीखा रहे हैं। उनसे पंजाबी में सीखी तारीफों को अविनाश कुछ देर बाद जाकर ईशा को कह देते हैं। इस दौरान ईशा ब्लश करती हुई भी दिखती हैं। अविनाश खुलकर ईशा की आंखों और उनके दिल की तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Terence Lewis को डांस शो जज करते हुए क्यों मिलते हैं ताने? बोले- ‘सबसे आखिर में बोलने का मौका देते हैं’

क्या होगा ईशा का जवाब?

ये देखकर ऐसा लग रहा है कि ईशा भी अब मान जाएंगी और इस सीजन के पहले कपल दर्शकों को मिल जाएंगे। लेकिन ईशा इतनी आसानी से नहीं मानने वालीं और उन्हें तारीफ में बोली गई लाइनें किसी और को बोलने को कह दिया। अविनाश भी ईशा की ये बात सुनकर हैरान रह गए। लेकिन अब ये प्रोमो देखने के बाद कन्फर्म हो गया है कि घर में जल्द ही एक न एक लव स्टोरी तो शुरू होने वाली है।

First published on: Nov 07, 2024 12:46 PM

संबंधित खबरें