---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chum Darang को ऑफर हुई थी मनोज बाजपेयी की Family Man 3, फिर क्यों ठुकराई सीरीज?

Chum Darang on Family Man 3: बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट चुम दरांग ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें वेब सीरीज फैमिली मैन 3 के लिए ऑफर आया था लेकिन उन्हें इसे ठुकराना पड़ा था।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 1, 2025 09:53
bigg boss 18 chum darang revealed why rejected manoj bajpayee family man 3 offer
Chum Darang on Family Man 3 File Photo

Chum Darang on Family Man 3: बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट चुम दरांग अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद चुम लाइमलाइट में बनी हुई हैं। फैंस भी उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए बेताब रहते हैं। इस बीच चुम दरांग ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि मनोज बाजपेयी की ‘फैमिली मैन 3’ उन्हें ऑफर हुई थी। हालांकि उन्हें इस वेब सीरीज को ठुकराना पड़ा। एक्ट्रेस ने अपने इस फैसले के पीछे का कारण भी बताया है।

चुम दरांग ने क्यों ठुकराया था ऑफर?

‘स्मॉल टॉक विद कोको’ के पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए चुम दरांग ने अपनी बिग बॉस 18 की जर्नी पर बात की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्हें बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ के तीसरे पार्ट का ऑफर आया था? इस पर चुम ने हामी भरते हुए कहा कि ये सच है कि उनके पास इस वेब सीरीज के एक किरदार का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

---विज्ञापन---

चुम दरांग ने कहा, ‘मुझे मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज फैमिली मैन 3 का ऑफर मिला था लेकिन बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने की वजह से मुझे सीरीज को छोड़ना पड़ा। मुझे असलियत में लगा था कि मैं बिग बॉस के घर में लंबे समय तक नहीं रह पाऊंगी। अंदर की जर्नी आसान नहीं है। मुझे पता था कि घर में ओपन अप होने में मुझे बहुत वक्त लगेगा। ऐसा हुआ भी लेकिन जब हुआ तो अच्छे से हुआ।’

यह भी पढ़ें: ‘हमको और गोविंदा को..’ Sunita Ahuja ने Govinda संग तलाक की अफवाहों पर दिया रिएक्शन

आगे बहुत ऑफर मिलेंगे

चुम दरांग ने आगे बताया कि उन्हें लगा था कि बिग बॉस 18 में वह सिर्फ तीन हफ्ते ही टिक पाएंगी लेकिन वह तीन महीने तक घर के अंदर टिक गईं। इसके लिए उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि फ्यूचर में बिग बॉस की तरह और ऑफर मिलेंगे। चुम दरांग ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अप्रत्याशित तरीके से भूमिका मिली थी। उनके दोस्तों को लगा था कि यह कोई मजाक है लेकिन चुम को जल्द ही एहसास हो गया था कि ये एक वास्तविक अवसर था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 01, 2025 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें