---विज्ञापन---

Karanveer को ठुकराते ही Avinash के करीब आईं Chum Darang, इंप्रेस करने के लिए हदें की पार

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में अब नया ट्विस्ट आने वाला है। करणवीर मेहरा को छोड़कर चुम दरांग अब अविनाश मिश्रा के साथ हदें पार करती नजर आ रही हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 16, 2024 09:51
Share :
Bigg Boss 18
बिग बॉस 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) इस वीक बहुत ही ज्यादा मजेदार होने वाला है। आने वाले शो में यानी आज घर के अंदर एक नया ही रंग देखने को मिलेगा जो आपको भी हैरान कर देगा। करणवीर मेहरा और चुम दरांग की नजदीकियां तो आपने देखी ही है, लेकिन अब गेम में ट्विस्ट आने वाला है। लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि करणवीर से नहीं बल्कि चुम घर के इस कंटेस्टेंट के साथ फ्लर्ट कर रही हैं।

करणवीर मेहरा और चुम का रिलेशन

बिग बॉस के घर में चुम दरांग और करणवीर मेहरा के बीच का रिश्ता तो सभी ने देखा है। अक्सर दोनों को साथ में ही देखा जाता है। करणवीर तो फ्लर्ट करने से चूकते नहीं हैं, जब मौका मिलता है तभी शुरू हो जाते हैं। चुम भी करण के लिए कुछ ज्यादा ही चिंतित दिखाई देती हैं। जब श्रुतिका से लड़ाई हुई तो भी चुम करण के साथ बेड भी शेयर करने लगीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इन 8 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की गाज, कौन होगा बेघर?

वीकेंड का वार में चुम ने कही थी दिल की बात

शनिवार को आए वीकेंड का वार में भी चुम दरांग और करणवीर मेहरा से सलमान खान ने उनके दिल की बात पूछी। सलमान खान ने चुम दरांग से करणवीर मेहरा के बारे में पूछा तो उन्होंने कह दिया कि वो करण को पसंद तो करती हैं, लेकिन अपनी कुछ पर्सनल समस्याओं की वजह से वो आगे नहीं बढ़ सकती।

---विज्ञापन---

चुम ने अविनाश संग की हदें पार

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि चुम और अविनाश एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दरअसल टास्क था कि लड़कियों को नॉमिनेशन का राइट पाने के लिए टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करना था। इसमें चुम अविनाश के साथ फ्लर्ट करती हैं, हद तो तब हो जाती है जब वो अविनाश की जैकेट की चेन खोल देती हैं। इस दौरान करणवीर अपनी आंखें झुका लेते हैं, लेकिन चुम रुकने का नाम नहीं लेतीं। चुम ने नॉमिनेशन की पावर मिलते ही सबसे पहले रजत दलाल को नॉमिनेट कर दिया।

यह भी पढ़ें: आखिरकार जिंदगी की जंग हारे Zakir Hussain, 73 की उम्र में ली अंतिम सांस

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 16, 2024 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें