Chahat Pandey Eviction Reason: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सिर्फ एक हफ्ता बाकी रह गया है। 19 जनवरी को पता चल जाएगा कि शो का ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी। बीते एपिसोड में जनता के वोटों के आधार पर श्रुतिका बेघर हो गई हैं। अब लेटेस्ट अपडेट है कि चाहत पांडे का सफर भी बिग बॉस 18 से खत्म हो गया है। फिनाले से सिर्फ 1 हफ्ते पहले चाहत का विनर बनने का सपना टूट गया है। उनका एविक्शन रविवार को वीकेंड का वार में दिखाया जाएगा। आइए जानते हैं कि चाहत पांडे के एविक्शन के पीछे 5 कारण क्या है?
चाहत नहीं बना सकीं रिश्ते
चाहत पांडे जब बिग बॉस 18 में आई थीं, उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह सोलो प्ले करेंगी। हालांकि शो में रहने के लिए रिश्ते बनाना बेहद जरूरी है। 90 दिन से ज्यादा घर में रहने के बावजूद चाहत घरवालों के साथ रिश्ते नहीं बना सकीं।
🚨Exclusive🚨#ChahatPandey has been Eliminated from Bigg Boss House!! #BiggBoss18 pic.twitter.com/acmQECniq6
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 10, 2025
---विज्ञापन---
गेम पड़ता गया कमजोर
चाहत पांडे जब बिग बॉस 18 में आई थीं तब उनकी शुरुआत काफी अच्छी थी। लेकिन धीरे-धीरे चाहत का गेम काफी वीक पड़ता गया। वह गेम खेलने से ज्यादा सिर्फ घर में रोती हुई नजर आई हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने फिर Chahat Pandey को चौंकाया, मां-बॉयफ्रेंड और 21 लाख का जिक्र आया
अविनाश और विवियन
चाहत पांडे का गेम कहीं ना कहीं विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के इर्द-गिर्द ही रहा है। उनको फुटेज भी इन दोनों के आधार पर ही सबसे ज्यादा मिली है। इसके अलावा उनका खुद का कोई गेम नहीं दिखा।
Well played @ChahatPofficial 👏
You were in the top 5 but you were eliminated to bring the maker’s favourites to the finale.
SOLO PLAYER OF THE SEASON #ChahatPandey#BB18 #BiggBoss18 pic.twitter.com/i1HBWH8vtq
— Telly Fusion (@TellyFusion) January 10, 2025
चाहत का कोई मुद्दा नहीं
चाहत पांडे का घर के दौरान अपना कोई स्ट्रॉन्ग मुद्दा नहीं नजर आया। सिर्फ अविनाश मिश्रा के साथ उनका झगड़ा ही उनका सबसे बड़ा मुद्दा बनकर रह गया।
रजत दलाल के आगे कम वोट
जाहिर है कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका नॉमिनेट हुए थे। श्रुतिका पहले ही आउट हो गईं। रजत का बाहरी सपोर्ट काफी स्ट्रॉन्ग है। वहीं चाहत को इतने ज्यादा वोट नहीं मिल सके।