---विज्ञापन---

Chahat Pandey के Eviction के 5 कारण क्या? इन खामियों ने तोड़ा विनर बनने का सपना

Chahat Pandey Eviction Reason: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे का सफर खत्म हो गया है। शो के 14वें हफ्ते में आकर चाहत का विनर बनने का सपना टूट गया है। आइए जानते हैं 5 कारण जिनकी वजह से वह बेघर हो गईं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 11, 2025 09:56
Share :
bigg boss 18 chahat pandey shocking eviction know reason behind elimination
Chahat Pandey. File Photo

Chahat Pandey Eviction Reason: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सिर्फ एक हफ्ता बाकी रह गया है। 19 जनवरी को पता चल जाएगा कि शो का ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी। बीते एपिसोड में जनता के वोटों के आधार पर श्रुतिका बेघर हो गई हैं। अब लेटेस्ट अपडेट है कि चाहत पांडे का सफर भी बिग बॉस 18 से खत्म हो गया है। फिनाले से सिर्फ 1 हफ्ते पहले चाहत का विनर बनने का सपना टूट गया है। उनका एविक्शन रविवार को वीकेंड का वार में दिखाया जाएगा। आइए जानते हैं कि चाहत पांडे के एविक्शन के पीछे 5 कारण क्या है?

चाहत नहीं बना सकीं रिश्ते

चाहत पांडे जब बिग बॉस 18 में आई थीं, उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह सोलो प्ले करेंगी। हालांकि शो में रहने के लिए रिश्ते बनाना बेहद जरूरी है। 90 दिन से ज्यादा घर में रहने के बावजूद चाहत घरवालों के साथ रिश्ते नहीं बना सकीं।

---विज्ञापन---

गेम पड़ता गया कमजोर

चाहत पांडे जब बिग बॉस 18 में आई थीं तब उनकी शुरुआत काफी अच्छी थी। लेकिन धीरे-धीरे चाहत का गेम काफी वीक पड़ता गया। वह गेम खेलने से ज्यादा सिर्फ घर में रोती हुई नजर आई हैं।

यह भी पढ़ें: Salman Khan ने फिर Chahat Pandey को चौंकाया, मां-बॉयफ्रेंड और 21 लाख का जिक्र आया

अविनाश और विवियन

चाहत पांडे का गेम कहीं ना कहीं विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के इर्द-गिर्द ही रहा है। उनको फुटेज भी इन दोनों के आधार पर ही सबसे ज्यादा मिली है। इसके अलावा उनका खुद का कोई गेम नहीं दिखा।

चाहत का कोई मुद्दा नहीं

चाहत पांडे का घर के दौरान अपना कोई स्ट्रॉन्ग मुद्दा नहीं नजर आया। सिर्फ अविनाश मिश्रा के साथ उनका झगड़ा ही उनका सबसे बड़ा मुद्दा बनकर रह गया।

रजत दलाल के आगे कम वोट

जाहिर है कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका नॉमिनेट हुए थे। श्रुतिका पहले ही आउट हो गईं। रजत का बाहरी सपोर्ट काफी स्ट्रॉन्ग है। वहीं चाहत को इतने ज्यादा वोट नहीं मिल सके।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 11, 2025 09:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें