Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में मजेदार ट्विस्ट आ रहे हैं। अब घर में और 3 हसीनाओं की एंट्री हो गई है। पहले माहौल लड़ाई-झगड़ों की वजह से गर्म रहता था। हालांकि, अब वाइल्ड कार्ड की हॉटनेस से शो का टेम्परेचर बढ़ा हुआ है। जिस तरह से सभी लड़कों के मुंह से इन तीनों लड़कियों को देखकर पानी आ रहा था उससे तो ऐसा लग रहा है जैसे अभी तो मामला और भी बढ़ेगा। अब शो पर कई ऐसी हदें पार हो सकती हैं जिससे नाबालिग शो से खुद को दूर करने पर मजबूर हो जाएंगे। वैसे अब तक 5 ऐसे कारण सामने आ चुके हैं जिससे कहा जा सकता है कि ‘बिग बॉस 18’ एडल्ट शो बन चुका है।
राशन टास्क
इस हफ्ते हुए राशन टास्क में मेकर्स ने सभी हदें पार कर दीं। घरवालों को सिर्फ वही आइटम्स मिले जो उन्होंने एक बास्केट तक पहुंचाए। लेकिन ये फूड आइटम्स हाथ से नहीं, बल्कि एक-दूसरे के मुंह से ट्रांसफर होते हुए बास्केट तक पहुंचे हैं। यानी सभी एक लाइन में बैठे थे और अपने मुंह से दूसरे कंटेस्टेंट को खाने की चीज पकड़ा रहे थे और सामने वाले को बिना हाथ लगाए मुंह से ही वो आइटम पकड़ना था। ये टास्क देखकर ऐसा लग रहा था जैसे सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि ऑडियंस भी ऑक्वर्ड हो रही है। कुछ लोग ये शो अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करते हैं, लेकिन अब वो शायद इससे दुरी बना लें।
लड़कों पर फिसलता दिल
अब तक कशिश और शिल्पा लड़कों को शर्टलेस देखर एन्जॉय कर रही थीं और उन्हें एक्सरसाइज करते देख अपना मन बहला रही थीं। लेकिन अब तो शो में लेवल अप हो गया है। अब आप देखेंगे कि कैसे कुछ लड़कियां इन एक्सरसाइज करते हुए लड़कों के ऊपर आकर बैठ जाएंगी। ये सब स्प्लिट्सविला जैसे शोज के लिए तो ठीक है, लेकिन एक ऐसे शो के लिए थोड़ा ज्यादा है जिसे लोग परिवार के साथ देख रहे हैं।
रजत की गालियां और हिंसा
रजत दलाल जैसे इस शो में धड़ाधड़ गालियों की बारिश कर रहे हैं वो बीप करने के बाद भी दर्शकों को अनकंफरटेबल कर रहा है। मां-बहन को लेकर की गईं अभद्र टिप्पणियां इतने बड़े शो में शोभा नहीं देतीं। ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों को इस शो से दूर रखना पड़ता है। इसके कारण कहीं न कहीं शो की TRP भी गिरती जा रही है। इसके अलावा शो में हिंसा भी दिखाई जा रही है। कभी रजत तो कभी अविनाश गुस्से में कंट्रोल खोकर बिग बॉस के घर में हिंसा भी कर देते हैं।
डबल मीनिंग और एडल्ट बातें
शो में डबल मीनिंग और एडल्ट बातें अक्सर सुनने को मिल रही हैं। कभी कशिश तो कभी ईशा एडल्ट टॉक्स में इन्वॉल्व दिखती हैं। वहीं लड़के भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। रजत ने विवियन को बाथरूम वाले इंसिडेंट के बाद जो-जो कहा था वो काफी वायरल हुआ था। इसके अलावा बग्गा जिस तरह से सारा पर लाइन मारते हुए डबल मीनिंग बातें कर रहे हैं वो भी दिखाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सलवार-कमीज में दिख रही कौन हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस? जिसके ग्लैमर के कायल हैं फैंस
ऐलिस और अविनाश की तस्वीरें
कुछ दिनों पहले एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा की तस्वीरों ने खूब बवाल मचाया था। दरअसल, ये दोनों रात में कडलिंग करते हुए दिखाई दिए थे और ये तस्वीरें इंटरनेट पर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई थीं और फैंस बस यही सवाल कर रहे थे कि कौन-से दोस्त ऐसे सोते हैं?










