---विज्ञापन---

Vivian Dsena की इस डिमांड के खिलाफ हुए घरवाले, Avinash ने दिया बिग चैलेंज

Avinash Vs Vivian Fight: बिग बॉस 18 के घर में अब एक और रिश्ता खत्म होने की कगार पर है। इसके पीछे वजह है भी बहुत ही खास है जो घर में पहले दिन से लेकर अब तक बड़ा मुद्दा रहा है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 25, 2024 12:21
Share :
Avinash Vs Vivian Fight
Avinash Vs Vivian Fight

Bigg Boss 18 Avinash Vs Vivian Fight: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के घर में हंगामे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती में दरार आई है। हालांकि इससे पहले शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच का रिश्ता भी खत्म हो गया। अब बारी कलर्स के लाडले की है जिनकी एक डिमांड की वजह से पूरा घर उनके खिलाफ हो गया है। वहीं दोस्त ने भी दोस्ती नहीं निभाई और दे दिया एक ऐसा चैलेंज जिसके फेवर में आ गए अन्य घरवाले भी। हालिया प्रोमो में इसका सबूत भी मिला है। आइए जान लेते हैं कि अब घर में क्या होने वाला है।

चुम का एक गलत फैसला बना मुसीबत

श्रुतिका अर्जुन के हाथों से टाइम गॉड की पावर छीन ली गई। उनके बाद चुम बनीं टाइम गॉड लेकिन वो सबसे कम समय तक बनने वाली टाइम गॉड बन गई हैं। एक गलती की वजह से उनके हाथों से पावर छीन ली गई और वो थी राशन को दांव पर लगाकर टास्क जीतना और टाइम गॉड बनना।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इस बार भी डबल इविक्शन, जानें कौन-कौन हो सकता है बेघर

राशन को लेकर मचा घमासान

बिग बॉस के घर में पहले दिन से लेकर अब तक राशन की लड़ाई ही चल रही है। वहीं अब आने वाले एपिसोड में भी यही लड़ाई जारी रहने वाली है। दरअसल चुम ने राशन के बदले टाइम गॉड की पावर ली, ऐसे में घर में किसी के पास खाने के लिए कुछ रहा ही नहीं। वो बात अलग है कि सभी ने खाना चुराकर खाया, और सारा ने तो राशन छिपा ही लिया। ऐसे में एक गलती की वजह से चुम के हाथों से टाइम गॉड की पावर भी छीन ली। लेकिन खाने के लेकर लड़ाई जारी रही।

किसका रिश्ता चढ़ेगा राशन की बलि

पहले तो इस राशन की लड़ाई में रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच जंग हुई। इसके बाद आज के एपिसोड में अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना की दोस्ती पर खतरा मंडराने वाला है। जी हां, चुम दरांग ने राशन को दांव पर लगा दिया तो उनकी पावर छिन गई। हालांकि राशन वापस तो मिला लेकिन वो पूरे हफ्ते के लिए पूरा नहीं है। यही वजह थी कि विवियन ने सभी को राशन को स्टोर रूम में रखने के लिए कहा, लेकिन अविनाश ने मना कर दिया। इसी बात पर उनमें भिड़ंत हो गई। अब ऐसा लग रहा है कि आने वाले एपिसोड में उनकी दोस्ती खत्म होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Avinash के लिए रजत दलाल से भिड़ेंगे Karanveer, जानें कौन जीतेगा कशिश का केस?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 25, 2024 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें