Avinash Mishra In Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 अपने फिनाले की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी के साथ घरवालों के असली चेहरे और उनके रंग देखने को मिलने लगे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क करवाया जिसका प्रोमो सामने आ गया है। टाइम गॉड रजत दलाल के कार्यकाल में घरवालों ने अपने-अपने ओपिनियन के आधार पर एक-दूसरे को नॉमिनेट किया। हालांकि घरवाले और फैंस उस वक्त हैरान हो गए जब अविनाश मिश्रा ने अपने ही दोस्त विवियन डीसेना की पीठ में खंजर घोंपने का काम किया। विवियन को नॉमिनेट करते हुए अविनाश ने अपना असली गेम रिवील कर दिया।
विवियन को किया नॉमिनेट
अविनाश मिश्रा ने वीकेंड का वार में विवियन और शिल्पा के रिश्ते को अब कट जाने की सलाह दी थी। इसी कारण को उन्होंने नॉमिनेशन टास्क में यूज किया और विवियन को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया। अविनाश के इस फैसले से साफ है कि बिग बॉस जीतने के लिए वह अब रिश्तों से बाहर निकलने को तैयार हैं।
Avinash nominated Vivian by giving a silly reason, and everyone was shocked at how he could nominate Vivian 🙂💔
Vivian just gave a sad smile 🙂💔
---विज्ञापन---STAY STRONG VIVIAN ❤️ 🔥 #VivianDsena #BiggBoss18 pic.twitter.com/1OfYFpIuJN
— 𝑵𝒂𝒉𝒚𝒂𝒏🥀 (@devil_nahyan) December 8, 2024
पिछले एपिसोड में जब अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच में झगड़ा और हाथापाई हुई तब बिग बॉस ने पूरे मामले में करणवीर और विवियन से ओपिनियन मांगा। उस वक्त भी अविनाश ने ईशा से इस बात की शिकायत की थी कि बिग बॉस करण और विवियन को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। यह भी एक कारण हो सकता है उन्होंने विवियन को नॉमिनेट किया और अपने गेम को पलट लिया।
मेकर्स पर भी उठाए सवाल
अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप लगाते हुए अपनी आवाज उठाई। अविनाश ने कहा कि जब-जब करणवीर मेहरा के ग्रुप के सदस्य नॉमिनेट होते हैं, जब एलिमिनेशन नहीं होता। बता दें कि पिछले दो हफ्तों से घर में एविक्शन नहीं हुआ है। इस तरह अविनाश एक तरह से फैंस की सिंपैथी लेने की कोशिश कर रहे हैं।
फैंस की ले रहे अटेंशन
वीकेंड का वार में फराह खान ने कहा था कि बिग बॉस अब द करणवीर मेहरा शो लग रहा है। अविनाश भी एक प्रोमो में करण से मजाक में कहते हैं कि उन्होंने बिग बॉस 18 साइन किया था। अविनाश कहीं न कहीं समझ गए हैं कि करण को फैंस का फुल सपोर्ट मिल रहा है। इसलिए वह विवियन को नॉमिनेट कर खुद अटेंशन पाने की कोशिश कर रहे हैं। करण के भरोसे वह फैंस की अटेंशन ले रहे हैं।
Avinash Mishra Said it once again infront of every one, even neutral audiance will agree to fact is they are making sure their fav to stay in the game no matter what SHAME ON THEM#AvinashMishra • #Avisha pic.twitter.com/t0lZhcfwXv
— shar. (@sharatharchived) December 8, 2024
ईशा को भी किया साइडलाइन
अविनाश मिश्रा ने शो के दौरान ईशा सिंह से अपने दिल की फीलिंग्स शेयर की थी। हालांकि अब वह इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती तक रखते हुए सिर्फ अपने गेम पर फोकस कर रहे हैं। वह कई बार कह चुके हैं कि ईशा को समझाना मुश्किल होता है। अविनाश ने जिस तरह से अपना गेम बदला है, वह विनर बन सकते हैं।