---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी बने विनर, ट्रॉफी और प्राइज मनी के साथ जीती ये चमचमाती कार

Bigg Boss 17 Winner : मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के विनर बन चुके हैं। जी हां, ने विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इसी के साथ सलमान खान ने उन्हें अपने हाथों से शो की ट्रॉफी दी। वहीं अभिषेक कुमार शो के फर्स्ट रनरअप रहे। देखिए बिग बॉस 15 के विनर की फोटोज।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jan 29, 2024 07:47
मुनव्वर फारुकी बने बिग बॉस 17 के विनर।

Bigg Boss 17 Finale: ‘बिग बॉस 17’ को फाइनली अपना विनर मिल चुका है। मुनव्वर फारुकी ने 17वें सीजन के विनर की ट्रॉफी को अपने नाम कर ली है। सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी को विनर घोषित किया और उन्हें विनर की शानदार ट्रॉफी दी। जी हां, मुनव्वर फारुकी का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया है। वहीं अभिषेक कुमार का विनर बनने का सपना चकनाचूर हो गया है और वह फर्स्ट रनरअप रहे हैं। बिग बॉस 17 के विनर को शानदार ट्रॉफी के साथ ही मुनव्वर फारुकी को 40 लाख रुपए की प्राइज मनी और हुंडई की चमचमाती कार भी दी गई है।

---विज्ञापन---

मन्नारा चोपड़ा रहीं सेकेंड रनरअप

टॉप 5 फाइनलिस्ट में सबसे पहले अरुण माशेट्टी विनर की रेस से बाहर हुए। इसके बाद अंकिता लोखंडे को विनर की रेस से बाहर होना पड़ा। हालांकि अंकिता का इविक्शन काफी शॉकिंग रहा। खुद होस्ट सलमान खान ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अंकिता लोखंडे टॉप 3 तक आ सकती थीं लेकिन उनका इविक्शन हैरान करने वाला था। वहीं मन्नारा चोपड़ा सेकेंड रनरअप रहीं।

ये थे टॉप 5 के सदस्य

बिग बॉस के 17वें सीजन में जहां एक ओर शो बायस्ड रहा तो वहीं दूसरी ओर दिल, दिमाग और दम की थीम रखी गई थी। शो में 17 कंटेस्टेंट्स आए थे, जिनमें से टॉप 5 में मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी ने अपनी जगह बनाई। हालांकि सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे को विनर बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। बरहाल, अब बिग बॉस 17 को अपना विनर मिल चुका है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Finale से क्यों बाहर हुईं मन्नारा? यहां जानें 5 कारण

First published on: Jan 29, 2024 12:39 AM

संबंधित खबरें