Bigg Boss 17 Finale: ‘बिग बॉस 17’ को फाइनली अपना विनर मिल चुका है। मुनव्वर फारुकी ने 17वें सीजन के विनर की ट्रॉफी को अपने नाम कर ली है। सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी को विनर घोषित किया और उन्हें विनर की शानदार ट्रॉफी दी। जी हां, मुनव्वर फारुकी का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया है। वहीं अभिषेक कुमार का विनर बनने का सपना चकनाचूर हो गया है और वह फर्स्ट रनरअप रहे हैं। बिग बॉस 17 के विनर को शानदार ट्रॉफी के साथ ही मुनव्वर फारुकी को 40 लाख रुपए की प्राइज मनी और हुंडई की चमचमाती कार भी दी गई है।
#MunawarFaraqui𓃵 wins #BiggBoss17GrandFinale pic.twitter.com/WnqeCwUb5J
---विज्ञापन---— Bigg Boss 18 live (@Biggboss18live) January 28, 2024
मन्नारा चोपड़ा रहीं सेकेंड रनरअप
टॉप 5 फाइनलिस्ट में सबसे पहले अरुण माशेट्टी विनर की रेस से बाहर हुए। इसके बाद अंकिता लोखंडे को विनर की रेस से बाहर होना पड़ा। हालांकि अंकिता का इविक्शन काफी शॉकिंग रहा। खुद होस्ट सलमान खान ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अंकिता लोखंडे टॉप 3 तक आ सकती थीं लेकिन उनका इविक्शन हैरान करने वाला था। वहीं मन्नारा चोपड़ा सेकेंड रनरअप रहीं।
Breaking #Ankita EVICTED
Firstly Mannara got Saved
Then, Munawar was saved
Finally btw #Abhishek vs #AnkitaFollow krlo @Biggboss17_live
Like❤️❤️. Retweet🔗🔗
#AbhishekKumar Winner 🏆🏆#MunawarFaraqui𓃵 pic.twitter.com/xGN8ECVyDQ
— Bigg Boss 18 live (@Biggboss18live) January 28, 2024
ये थे टॉप 5 के सदस्य
बिग बॉस के 17वें सीजन में जहां एक ओर शो बायस्ड रहा तो वहीं दूसरी ओर दिल, दिमाग और दम की थीम रखी गई थी। शो में 17 कंटेस्टेंट्स आए थे, जिनमें से टॉप 5 में मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी ने अपनी जगह बनाई। हालांकि सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे को विनर बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। बरहाल, अब बिग बॉस 17 को अपना विनर मिल चुका है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Finale से क्यों बाहर हुईं मन्नारा? यहां जानें 5 कारण